Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

जिम जाने वालों को टारगेट करती थी हसीना, देती थी ऐसी चीज, जिसकी थी काफी डिमांड

नई दिल्ली. नशे का काला धंधा करने वाले लोग किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं. उन्‍हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि किसका घर बर्बाद हो रहा है. नशे के काले कारोबार से देश की इकोनॉमी के साथ ही सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा हो जाता है. यही वजह है कि सुरक्षा एजेंसियां ड्रग स्‍मगलरों और पेडलर्स के खिलाफ अनवरत अभियान चलाते रहते हैं. दिल्‍ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्‍स टास्‍क फोर्स ने एक महिला ड्रग पेडलर को दबोचा है. उसके ठिकाने से बड़ी मात्रा में इंजेक्‍शन भी बरामद किया गया है. फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि आरोपी महिला पेडलर है या ड्रग स्‍मगलिंग में भी शामिल है. मामले की जांच की जा रही है.

देश की राजधानी दिल्‍ली में तमाम तरह के सुरक्षा बंदोबस्‍त के बावजूद काले धंधे में शामिल लोगों की शैतानी खोपड़ी में साजिशों का दोर चलता रहता है. जानकारी के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर क्षेत्र में बिना प्रिस्क्रिप्शन या लाइसेंस के अवैध रूप से मेफेन्टरमाइन नामक नशीला इंजेक्शन बेचने का मामला सामने आया है. इसे बेचने के आरोप में 35 साल की एक महिला को पकड़ा गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि महिला के घर से ऐसे 60 इंजेक्शन भी जब्त किए गए हैं. 26 दिसंबर को एक गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और दिल्ली ड्रग डिपार्टमेंट की एक ज्‍वाइंट टीम ने कोटला मुबारकपुर में एक अभियान चलाया गया था.

कांपता शरीर, उठने की भी ह‍िम्‍मत नहीं, मुंबई में खून की नदियां बहाने वाले का देख‍िए क्‍या हाल हुआ

जिम जाने वाले लोग टारगेट
पुलिस अधिकारियों न बताया कि आरोपी महिला के टारगेट पर जिम जाने वाले लोग होते थे. नशीला इंजेक्‍शन ज्‍यादातर ऐसे ही लोगों को बेचा जाता था. पुलिस ने बतया कि अभियान के दौरान निधि नाम की एक महिला को बिना लाइसेंस के गैरकानूनी तरीके से जिम जाने वालों को मेफेन्टरमाइन इंजेक्शन बेचने के आरोप में पकड़ा गया. अधिकारियों का मानना है कि महिला निधि इन इंजेक्शन के अवैध वितरण में शामिल थी. अब आरोपी निधि के अन्‍य सहयोगियों की तालाश की जा रही है, ताकि इसकी तह तक पहुंचा जा सके. जिम जानेवालों के बीच इसकी काफी डिमांड रहती है.

अचानक घर पहुंची ज्‍वाइंट टीम
DCP (क्राइम) भीष्म सिंह ने बताया कि जब निधि के घर पर छापा मारा गया तो वहां से मेफेन्टरमाइन के करीब 60 इंजेक्शन बरामद हुए. डीसीपी ने कहा कि इस मामले में मादक पदार्थों की तस्करी वाले किसी बड़े गिरोह के शामिल होने का पता लगाने को लेकर भी जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा कि निधि का पूर्व में अपराध का रिकार्ड नहीं है. हालांकि, अवैध रूप से ड्रग को स्‍टोर करने और उसे बेचने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. उन्‍होंने आगे बताया कि निधि की गतिविधियों ने पब्लिक हेल्‍थ खासकर युवाओं के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर एक बड़ा खतरा पैदा कर दिया.

Tags: Crime News, Delhi Crime News, Delhi news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment