[ad_1]
Last Updated:
मेरठ एक्सप्रेस के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं. भुवी आईपीएल में इतिहास रचने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं. सिर्फ एक विकेट लेते ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा …और पढ़ें

7 अप्रैल को भुवनेश्वर कुमार रच सकते है इतिहास
हाइलाइट्स
- भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में इतिहास रचने से एक विकेट दूर हैं.
- भुवी आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन सकते हैं.
- भुवनेश्वर कुमार ने 183 विकेट लेकर ड्वेन ब्रावो की बराबरी की.
नई दिल्ली. हर आईपीएल के सीजन में रिकॉर्ड्स बनते है टूटते है ज्यादातर रिकॉर्ड्स बल्लेबाजों के होते है क्योंकि शुरु से ही टी-20 खेल बल्लेबाजों का माना जाता रहा है. ऐसे में कोई गेंदबाज अगर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने से एक कदम दूर हो और भारतीय हो तो उसकी चर्चा करना तो बनता है.
मेरठ एक्सप्रेस के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं. भुवी आईपीएल में इतिहास रचने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं. सिर्फ एक विकेट लेते ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे.
भुवनेश्वर कुमार का भोकाल !
बैंगलुरु के मैदान पर अपने फैंस के बीच में रॉयल चैलेंजर्स मुकाबला तो हार गई पर एक गेंदबाज इतिहास रचते रचते रह गया. पिछले सीजन में SRH के लिए खेलने वाले गेंदबाज इस सीजन RCB के लिए खेल रहा है . बुधवार को भुवी आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गया है. अभी ड्वेन ब्रावो और भुवनेश्वर कुमार के नाम 183-183 विकेट हैं. अब एक विकेट लेकर भुवी आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे. गुजरात के खिलाफ भुवनेश्वर आरसीबी के सबसे बेहतर गेंदबाज रहे. उनके खिलाफ रन बनाने में गुजरात के बल्लेबाज जूझ रहे थे. गुजरात टाइटंस के खिलाफ भुवी ने चार ओवर में 23 रन देकर एक विकेट चटकाया. पावरप्ले में भुवी ने गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को आउट किया. स्विंग कराना हमेशा से भुवी की ताकत रही है जिसके दमपर वो हर सीजन में शानदार गेंदबाजी करते आए है.
IPL के टॉप टू गेंदबाज भी भारतीय
IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम है. चहल ने अब तक 206 विकेट लिए हैं. उनके अलावा कोई भी गेंदबाज 200 के आंकड़े तक नहीं पहुंचा है. लेग स्पिनर पीयुष चावला के नाम 192 मैचों में 192 विकेट हैं. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. इस लिस्ट में अब तीसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं. भुवी और आईपीएल से संन्यास ले चुके ड्वेन ब्रावो के नाम 183 विकेट हैं. ऐसे में एक विकेट लेते ही भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे. वैसे इस सीजन में भुवी सारे मैच केलते है तो उनके पास भी नौका होगा कि वो बतौर तेज गेंदबाज 200 के आंकड़े को पार करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाए जिसके लिए उनको 17 विकेट की दरकार होगी.
[ad_2]
Source link