Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

भोजपुरी एक्ट्रेस आंचल सोनी ने 9 साल पहले की धोखाधड़ी की कहानी साझा की, जिससे वह डिप्रेशन में चली गईं और फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गईं. अब वह 2025 में वापसी कर रही हैं.

‘जिसे बहन बोलता, उससे की शादी…’, ‘कायर’ की वजह से भोजपुरी एक्ट्रेस ने झेला डिप्रेशन, बोलीं- बिस्तर में काटे दिन

आंचल सोनी ने बताया कि कैसे वह डिप्रेशन में चली गईं

हाइलाइट्स

  • आंचल सोनी ने 9 साल पुरानी धोखाधड़ी की कहानी साझा की.
  • धोखाधड़ी के कारण आंचल डिप्रेशन में चली गईं.
  • आंचल सोनी 2025 में फिल्मों में वापसी कर रही हैं.

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आंचल सोनी ने अपनी जिंदगी की एक दर्दभरी कहानी सोशल मीडिया पर साझा की है. जिसमें उन्होंने 9 साल पहले एक धोखाधड़ी के कारण सहन की गई पीड़ा के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति की गद्दारी ने उन्हें पूरी तरह तोड़ दिया और फिल्म इंडस्ट्री से दूर होने पर मजबूर कर दिया.

आंचल सोनी ने बताया कि उन्होंने 3-4 महीने अस्पताल में बिताए और फिर भी उस व्यक्ति के घर और रिश्तेदारों के पैसे चुकाए जो उसने लिए थे. उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने उनकी बनाई हुई फिल्म का नाम तक बदल दिया. जिससे वह बहुत नाराज हो गईं और उन्होंने दोनों फिल्में आज तक किसी को नहीं बेचीं.

आंचल सोनी ने बताया कि कैसे वह डिप्रेशन में चली गईं
आंचल सोनी ने बताया कि वह उस समय डिप्रेशन में चली गईं और समझ नहीं पाईं कि जिसे वह अपना कहती थीं. उसी ने धोखा दिया. उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति की हरकतें देखकर उनके पिता गुजर गए. फिर भी वह नहीं रुका.

जिसे बहन बोलता था उससे कर ली शादी
आंचल ने लिखा, ‘वह कायर जिसे अपनी बहन बोलता था ऊसी से शादी कर ली, पर लड़की को तो सब पता था.फिर भी उस लड़के से शादी क्यों की, शायद पेट की मजबूरी ने उसे ऐसा करने को मजबूर किया. लेकिन अब,बहन-भाई का रिश्ता तुम दोनों की वजह सें कभीं मैं नहीं पहचान पाऊंगी.’

आंचल सोनी ने माता रानी की कृपा की बात की.
आंचल सोनी ने कहा कि भगवान सब देखता है और सबका हिसाब भी यहीं होता है. उन्होंने कहा कि वह हार कर भी ऊपर हैं और यह सब माता रानी की कृपा से है. उन्होंने प्रार्थना की कि माता रानी उनकी और उनके परिवार की हमेशा रक्षा करती रहें.

आंचल सोनी ने फिल्मों में वापसी की
आंचल सोनी ने बताया कि वह 2025 की शुरुआत में फिर से सामने आई हैं और उनकी चौथी फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि वह अब फिर से अपने करियर में आगे बढ़ रही हैं और माता रानी की कृपा से सब कुछ अच्छा हो रहा है. जल्द ही उसका नाम भी बताऊंगी.

homeentertainment

‘जिसे बहन बोलता, उससे की शादी…’, ‘कायर’ की वजह से एक्ट्रेस ने झेला डिप्रेशन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment