Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

India Attack On Pakistan: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर 70 आतंकवादियों को मार गिराया. भारत के इस एक्शन से पाकिस्तानी कलाकारों में खलबली मच गई है. पॉपुलर एक्ट्रेस हानिया आमिर ने…और पढ़ें

जिस पाकिस्तानी एक्ट्रेस के लिए VPN यूज कर रहे थे इंडियन फैंस, अब उसके दोगलेपन पर फूटा आक्रोश, सुनाई खरी-खोटी

हानिया आमिर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं.

हाइलाइट्स

  • भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में 70 आतंकवादियों को मारा.
  • हानिया आमिर और माहिरा खान ने हमले की आलोचना की.
  • भारतीय फैंस ने पाकिस्तानी कलाकारों को ट्रोल किया.

नई दिल्ली. भारत ने 7 मई को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर कई आतंकवादियों को ढेर कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर में इंडियन आर्मी ने 70 आतंकवादियों को मार गिराया. भारत के इस जवाबी हमले के बाद से पाकिस्तानी बौखला उठे हैं. कई पाकिस्तानी कलाकारों ने POK पर हुए इस हमले को कायराना बताया. आतंक पर एयर स्ट्राइक की आलोचना करने वालों की सूची में हानिया आमिर और माहिरा खान जैसी एक्ट्रेसेस का नाम भी शामिल है.

हानिया आमिर और माहिरा खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भारत के इस अटैक को कायराना बताया है जिसके बाद से एक्ट्रेसेस के भारतीय फैंस काफी निराश हैं. सोशल मीडिया पर लोग हानिया आमिर और माहिरा खान के दोगलेपन पर सवाल उठाते हुए उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

India attack on pakistan, pakistani celebrities reaction on india attack on pakistan, hania aamir, hania aamir called pakistani attack cowardly, mahira khan, हानिया आमिर, माहिरा खान, हानिया आमिर ने बारत की एयर स्ट्राइक को बताया कायराना

हानिया आमिर ने भारत की एयर स्ट्राइक को कायराना बताया है.

हानिया आमिर ने इंडियन स्ट्राइक को बताया कायराना, तो फूटा फैंस का गुस्सा
बता दें, ये वही हानिया आमिर हैं जिनकी भारत में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. ये वही हानिया आमिर हैं जिनका अकाउंट भारत में ब्लॉक होने के बाद भारतीय फैंस वीपीएन का इस्तेमाल कर उन्हें फॉलो कर रहे थे. लेकिन पाकिस्तान के आतंकियों पर भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद हानिया आमिर के बोल ने उनके फैंस को निराश कर दिया है. लोग सोशल मीडिया पर हानिया को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उनसे पहलगाम हमले पर उनकी चुप्पी पर सवाल पूछ रहे हैं.

माहिरा खान-हानिया आमिर ने भारत को कहा कायर, आतंकवादियों की मौत पर छलक उठा दर्द, सोशल मीडिया पर मचाया हाए-तौबा

फैंस ने जाहिर की नाराजगी
एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए हानिया आमिर के पोस्ट पर लिखा, ‘हानिया आमिर आप दिखती ठीक-ठाक हो, लेकिन औरत बड़ी सुअर हो. इस दोगलेपन के लिए तो आपको भी दो नागअस्त्र मिलना चाहिए’. वहीं, एक नेटिजेंन ने एक्ट्रेस के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘पहलगाम पर चुप क्यों थे.’

homeentertainment

पाक एक्ट्रेस के लिए VPN यूज कर रहे थे फैंस, अब उसके दोगलेपन पर फूटा गुस्सा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment