[ad_1]
Last Updated:
साउथ के सुपरहिट डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली: द बिग्निंग’ ने लोगों को दीवाना बना दिया था. फिल्म के दूसरे पार्ट ने भी कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में शिवगामी का रोल निभाने वाली राम्या ने किस बच्चे को गोद में उठा रखा था.

<br />नई दिल्ली. कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिनकी जितनी तारीफ की जाए कम है, ऐसी ही एक फिल्म साउथ के सुपरहिट डायरेक्टर एसएस राजामौली लेकर आए थे. फिल्म का नाम है’बाहुबली: द बिग्निंग’. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में शिवगामी ने किस बच्चे को गोद में उठाया था? वह किसका बच्चा है ये जानकर आप हैरान हो जाएगे.

प्रभास की बाहुबली एक ऐसी फिल्म है जिसे बयां करने के लिए शब्द काफी नहीं होते. आपको शब्दकोश खरीदना पड़ता है और नए शब्द ढूंढ़ने पड़ते हैं. एक ऐसी फिल्म जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता,जब आज की पीढ़ी के तेलुगु सिनेमा की बात आती है, तो सबसे पहले बाहुबली की ही बात होती है.

चाहे कितने भी साल बीत गए हों, चाहे कितनी भी पीढ़ियां बदल गई हों, यह बात पूरे विश्वास के साथ कही जा सकती है कि बाहुबली जैसी फिल्म हमें फिर कभी देखने को नहीं मिलेगी. फिल्म की कमाई ने भी इस बात को साबित किया है.

डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म में प्रभास, राणा, राम्या कृष्णा और अनुष्का की जबरदस्त एक्टिंग को लोग भी शायद ही कभी भुला पाएंगे. हर उम्र के शख्स ने इस फिल्म की तारीफ की. सालों बाद भी फिल्म का क्रेज कम नहीं हुआ है, लोग आज भी फिल्म को देखना पसंद करते हैं.

इस फिल्म के हर किरदार की अपनी एक अलग अहमियत है. क्या आपको याद है कि इस फिल्म में एक बच्चे ने महेंद्र बाहुबली का किरदार निभाया था? बाहुबली पार्ट 1 की रिलीज से पहले, शिवगामी उर्फ राम्या कृष्णा के उस बच्चे को गोद में लिए हुए पोस्टर ने तहलका मचा दिया था.क्या आप जानते हैं वह बच्चा कौन है? क्या आप जानते हैं कि अब वह कैसा दिखता है?

शिवगामी ने जिस बच्चे को उठाकर महेंद्र बाहुबली कहा था. खासतौर पर पानी में डुबोने वाले सीन ने तो तहलका ही मचा दिया था. वह बच्चा असल में एक लड़की है. इस बच्ची का नाम अक्षिता वल्सलन है. अक्षिता, नीलेश्वरम के एक कपल वल्सलन और स्मिता की बेटी है.

वल्सलन ने इस फिल्म के लिए केरल में प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव के रूप में काम किया था. इस तरह अक्षिता को इस फिल्म में एक बाल भूमिका निभाने का मौका मिला. बताया जाता है कि उस सीन की शूट करने में लगभग पांच दिन लगे थे.

इस फिल्म के दोनों पार्ट में प्रभास ने पिता और पुत्र की भूमिका निभाई है, अमरेंद्र बाहुबली और महेंद्र बाहुबली, डबल रोल में प्रभास ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. बाहुबली ने नेशनल लेवल पर तेलुगु सिनेमा की क्षमता को दर्शाया है. दोनों ही फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई की है. दोनों फिल्मों को मिला कर <strong data-start=”901″ data-end=”920″>पूरी फ्रैंचाइज</strong> ने कुल मिलाकर <strong data-start=”935″ data-end=”954″>2,460.72 करोड़</strong> की कमाई की थी.
[ad_2]
Source link