Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्लीः आज के दौर में जितने अमीर हीरो- हीरोइन हैं, उतने ही स्टैंड-अप कॉमेडियन भी होते जा रहे हैं. कपिल शर्मा और भारतीय सिंह को ही ले लीजिए तो वे स्टार्स से कम नहीं हैं. अपनी हंसी मजाक के जरिए ही वे करोड़ों छाप रहे हैं. बहरहाल, यहां हम एक ऐसे कॉमेडियन के बारे में बात कर रहे हैं जिसने गरीबी से उठकर अमीर बनने में लंबा संघर्ष किया है. यहां तक कि सब्जी भी बेची है और जूते भी बनाए हैं, लेकिन आज वो लग्जरी लाइफ जी रहा है.

चाय की दुकानों में किया काम, आज है ऐश-ओ- आराम
जिसके बारे में हम यहां बात कर रहे हैं वो हैं सुदेश लहरी, जो कि एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं. वे टेलीविजन कॉमेडी कार्यक्रमों में दिखाई दिए हैं और स्टेज शो में प्रदर्शन किया है. सुदेश लहरी की गरीबी से अमीरी तक की कहानी एक हर किसी के लिए प्रेरणादायी है. अभिनेता-कॉमेडियन, जो कभी चाय की दुकानों, कारखानों में काम करते थे और आजीविका के लिए जूते बनाते थे, अब मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट के मालिक हैं. उनकी संपत्ति में तीन बेडरूम, एक बड़ा डाइनिंग रूम, एक मॉड्यूलर किचन, एक निजी स्टूडियो, होम थिएटर और साथ ही एक बड़ा लिविंग रूम शामिल है.

परिवार ने खुद डिजाइन किया सुदेश का घर
सुदेश लहरी ने हाल ही में पिंकविला को अपने घर का दौरा कराया, जहां उन्होंने कहा कि उन्होंने और उनके परिवार ने खुद ही घर को डिजाइन किया है. अभिनेता ने मजाक में कहा, ‘हमने इंटीरियर डिजाइनर को नहीं रखा, क्योंकि वे महंगे हैं.’ हंसते हुए उन्होंने कहा कि वो फैंस को मुंबई के शानदार नजारों की एक झलक दिखाकर अपनी ‘अमीरी’ दिखाना चाहते हैं, जिसका वो अपने घर से आनंद ले सकते हैं. सुदेश लहरी ने अपने घर के दौरे की शुरुआत अपने लिविंग रूम से की, जिसे हाथ से चुने गए फर्नीचर और वॉलपेपर से सजाया गया है. इसके बाद उन्होंने अपना होम थिएटर दिखाया और मजाक में कहा कि उन्हें अपनी फिल्में देखना बहुत पसंद है, खास तौर पर सलमान खान की फिल्म रेडी. उनका घर ज्यादातर नीले, सफेद और सुनहरे रंगों में बना है.

घड़ियों के शौकीन हैं लहरी
उनके घर के दौरे का अगला पड़ाव उनका बेहतरीन मॉड्यूलर किचन और डाइनिंग एरिया था, जहां सुदेश और उनके परिवार ने खुद ही फर्नीचर चुना है. इसके बाद सुदेश ने प्रशंसकों को अपनी बेटी शिखा लेहरी के बेडरूम में घुमाया. शिखा एक सिंगर है. इसके बाद उन्होंने अपने बेटे और बहू का कमरा दिखाया, उसके बाद अपना खुद का बेडरूम दिखाया, जहां उन्होंने एक खास चाय कॉर्नर भी बनवाया है. आपको बता दें कि सुदेश के घर के अंदर एक स्टूडियो भी है, जहां वे अपना संगीत रिकॉर्ड करते हैं. दौरे के दौरान, उन्होंने यह भी बताया कि वे घड़ियों के शौकीन हैं. उन्होंने कहा, ‘यह एकमात्र ऐसी चीज है जिसे मैं इकट्ठा करता हूं.’

ऐसा था लहरी का बचन
इससे पहले, अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग पर दिखाई देते हुए, सुदेश ने एक समय को याद किया था जब उन्हें अपना घर बेचना पड़ा था. बचपन को याद करते हुए सुदेश कहते हैं, ‘मैंने बचपन में बहुत मेहनत की है. मैंने गरीबी देखी है. मैंने छोटी-छोटी दुकानों में काम किया है, चाय बनाई है, कई फैक्ट्रियों में काम किया है, जूते बनाए हैं. सब्जियां बेची हैं. अमीरों को झूठ नहीं बोलना पड़ता, लेकिन गरीब होने के कारण हमें अक्सर साहूकारों से पैसे मांगने पर झूठ बोलना पड़ता है. यह सब मेरे लिए एक्टिंग कोर्स की तरह काम करता है.’



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment