Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

सनी सिंह लक्खा ने लोकल 18 से खास बातचीत में बताया कि वह उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में जाकर जागरण और चौकी में गायन कर चुके हैं इसके अलावा कई राज्यों में भी वह जाते हैं जहां पर लोग उन्हें बेहद प्यार और आशीर्वाद द…और पढ़ें

X

जूनियर लक्खा’ कहलाए सनी चड्ढा, जानिए पंजाबी सिंगर को क्यों मिला ये नाम

भजन गाते सनी सिंह लक्खा.

अल्मोड़ा. सुप्रसिद्ध भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा के गाने तो आपने कई बार सुने होंगे. उन्हीं की तरह एक ऐसे युवा गायक भी हैं, जिन्हें लोग जूनियर लक्खा के नाम से जानते हैं इनका नाम है सनी चड्ढा. जिन्हें सनी सिंह लक्खा के नाम से अब जाना जाता है. आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. सनी ने लखबीर सिंह लक्खा को अपना गुरु मानते हुए उनके कई भजन भी गए हैं. जब वह चौकी या फिर जागरण में जाते हैं, तो लोग काफी संख्या में इन्हें सुनने के लिए पहुंचते भी हैं.

लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए सनी सिंह लक्खा ने बताया कि अल्मोड़ा में उन्हें पहली बार आने का मौका मिला है. 20 साल की उम्र से उन्होंने भजन कीर्तन गाने शुरू किया. आज लोग उन्हें सनी सिंह लक्खा के नाम से जानते हैं. इसका सभी श्रेय लखबीर सिंह लक्खा जी को जाता है. गुरु जी के आशीर्वाद से आज वह इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं. उन्होंने आगे बताया कि मुझे ऐसा रास्ता दिखाया है जिससे उनका नाम रोशन हो पाया है. लक्खा जी से उनकी कई बार मुलाकात हो चुकी है.

 गुरु और चेले का संबंध
सनी सिंह लक्खा ने बताया कि हरिद्वार में जब लखबीर सिंह लक्खा आए थे तब उन्होंने उन्हें अपना गुरु बनाया था. बेहद सरल स्वभाव के लक्खा जी ने उन्हें काफी आशीर्वाद दिया. उनकी वजह से आज वह इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं. सनी ने आगे बताया कि लखबीर सिंह लक्खा के साथ उन्होंने कई बार मंच साझा किए हैं. सनी ने कहा कि जैसे गुरु और चेले का संबंध होना चाहिए वैसे ही उनका संबंध है. उनकी कोशिश रहती है कि वह उनकी तरह तो गए नहीं सकते पर वह अपनी पूरी कोशिश करते हैं.

मानते हैं गुरु
सनी सिंह लक्खा ने बताया कि चौकी और जागरण में जो पहले देखने को मिलता था. अब वह बिल्कुल देखने को नहीं मिलता है, क्योंकि कलाकारों के द्वारा भजनों की एक सीमा नहीं बना पा रहे हैं. उनकी कोशिश ऐसी है कि लोगों के बीच जाकर अच्छे भजन गाकर लोगों को खुश करके नचाए. सनी ने बताया कि वह मास्टर सलीम को सुनकर बड़े हुए हैं इसके बाद उन्होंने लखबीर सिंह लक्खा को गुरु मानते हुए उनके पद चिन्ह पर चलने की ठानी है.

लखबीर लक्खा के साथ भजन गाना चाहते हैं
सनी सिंह लक्खा ने बताया कि उनकी तमन्ना है कि वह लखबीर सिंह लक्खा जी के साथ मिलकर एक भजन गए, ताकि उनके मार्ग में चलकर अच्छे भजन गए. सनी ने आगे बताया कि जितने भी कलाकार हैं जो भगवानों की भक्ति में लगे हैं उनका भी नाम रोशन हो.

homeentertainment

जूनियर लक्खा’ कहलाए सनी चड्ढा, जानिए पंजाबी सिंगर को क्यों मिला ये नाम

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment