Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Destination Wedding Venue : अगर आप जून में शादी करने जा रहे हैं और गर्मी से राहत चाहते हैं, तो कुछ वेन्यूज़ में से किसी एक को चुनना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. सही वेन्यू न सिर्फ गर्मी से बचाएगा, बल्कि आपकी शादी क…और पढ़ें

जून में शादी? इन खूबसूरत ठंडी जगहों पर रचाएं फेरे, गर्मी को कहिए अलविदा! ऐसे समर में भी हो सकती है परफेक्ट वेडिंग

शादी के लिए सबसे अच्छे स्थान

हाइलाइट्स

  • मनाली में बर्फीले पहाड़ों के बीच शादी करें.
  • धर्मशाला और मैकलोडगंज में शांत माहौल में शादी.
  • नैनीताल में झील के किनारे रूमानी शादी करें.

Destination Wedding Venue : गर्मी के मौसम में शादी करना आसान नहीं होता. धूप, पसीना और भारी कपड़ों की वजह से दूल्हा-दुल्हन ही नहीं, मेहमान भी परेशान हो जाते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पंडित जून का ही शुभ दिन बताते हैं. ऐसे में शादी को टालना भी मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी जून के महीने में शादी करने जा रहे हैं और किसी ऐसे वेन्यू की तलाश में हैं जहां गर्मी न लगे और मौसम अच्छा बना रहे, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है.

नीचे दिए गए कुछ वेन्यू ऐसे हैं जो गर्मी में भी ठंडे मौसम और खूबसूरत नज़ारों के लिए जाने जाते हैं. यहां शादी करना न सिर्फ आपको सुकून देगा, बल्कि यह पल ज़िंदगी भर के लिए यादगार भी बन जाएगा.

यह भी पढ़ें – गर्मियों में पिंपल्स से राहत पाने के लिए आज़माएं ये असरदार और आसान घरेलू नुस्खे, बिना साइड इफेक्ट्स के

मनाली – बर्फीले पहाड़ों के बीच खूबसूरत शादी
मनाली हमेशा से ही कपल्स की पहली पसंद रहा है. यहां की वादियां, पहाड़, बहती हुई नदियां और ठंडी हवाएं आपके वेडिंग डे को और भी खास बना देती हैं. मई जून के मौसम में यहां का तापमान 10 से 20 डिग्री तक रहता है, जिससे गर्मी की बिल्कुल भी टेंशन नहीं रहती. मनाली में कई लग्ज़री रिसॉर्ट और होटल हैं, जो शादी के हर आयोजन को बेहतरीन ढंग से संभालते हैं. अगर आप शादी के साथ साथ हनीमून भी एक ही जगह प्लान करना चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए सबसे सही है.

धर्मशाला और मैकलोडगंज – शांत माहौल में शानदार शादी
अगर आप मनाली की भीड़ से बचना चाहते हैं, तो धर्मशाला और मैकलोडगंज बढ़िया विकल्प हो सकते हैं. ये दोनों जगहें हरे भरे पहाड़ों और खुले आसमान के लिए मशहूर हैं. गर्मियों में यहां का तापमान लगभग 18 से 28 डिग्री तक रहता है. यहां कई बुटीक होटल और खुले वेन्यू हैं जो छोटे समारोह के लिए परफेक्ट हैं. अगर आपकी शादी कम लोगों के साथ होने वाली है, तो यह जगह आपके बजट में भी फिट बैठेगी और मौसम भी खराब नहीं लगेगा.

यह भी पढ़ें – अब झुर्रियों से मिले छुटकारा, घर पर बनाएं नैचुरल बोटॉक्स ऑयल और पाएं जवां चमकदार त्वचा

नैनीताल – झील के किनारे रूमानी शादी
नैनीताल एक और ऐसी जगह है जहां गर्मी के मौसम में भी ठंडक महसूस होती है. मई जून में यहां का तापमान 15 से 25 डिग्री के बीच रहता है. नैनी झील के किनारे अगर फेरे हों, तो वह पल किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगेगा. यहां कई शानदार होटल और रिज़ॉर्ट मौजूद हैं जो वेडिंग प्लानिंग में आपकी पूरी मदद करते हैं. अगर आप कुछ हटकर शादी करना चाहते हैं, तो नैनीताल आपके लिए एक बेमिसाल विकल्प है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

जून में शादी? इन खूबसूरत ठंडी जगहों पर रचाएं फेरे, गर्मी को कहिए अलविदा!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment