Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Vipin Sharma Struggling Days: आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ के एक्टर विपिन शर्मा ने अपने संघर्ष के दिनों को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि वेजिटेरियन होने के बावजूद वह मीट काटने का काम कर चुके हैं ताकि…और पढ़ें

जेब में नहीं थी फूटी कौड़ी, वेजिटेरियन होने के बावजूद करना पड़ा मीट काटने का काम, एक्टर ने बयां किया अपना दर्द

आमिर खान के को-एक्टर का छलका दर्द.

हाइलाइट्स

  • एक्टर ने संघर्ष के दिनों में मीट काटने का काम किया.
  • कनाडा में एक्टिंग वर्कशॉप ने विपिन की जिंदगी बदली.
  • विपिन ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘पाताल लोक’ में काम किया.

नई दिल्ली. आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ साल 2007 में रिलीज हुई थी. इसकी इमोशनल कहानी ने लोगों के दिलों को छू लिया था. इस फिल्म ने बच्चों के जीवन में कई अनदेखे पहलुओं पर रोशनी डालने का काम किया. ‘तारे जमीन पर’ में आमिर खान, दर्शील सफारी, टिस्का चोपड़ा और विपिन शर्मा ने काम किया था. हाल ही में विपिन शर्मा ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया और खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि मजबूरी में वह मीट काटने का भी काम कर चुके हैं.

The Lallantop को दिए इंटरव्यू में विपिन शर्मा ने उन दिनों के बारे में बताया जब वह इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे. एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया और कनाडा चले गए. लेकिन वहां एक एक्टिंग वर्कशॉप में जाने से उनकी जिंदगी बदल गई. उन्होंने कहा, ‘कनाडा में वर्कशॉप अटेंड करने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मेरी जिंदगी में एक्टिंग के अलावा कुछ भी नहीं है और मैं कुछ और कर ही नहीं सकता. इसलिए मैंने टोरंटो में अपनी सारी चीजें सड़क पर फेंक दीं और भारत वापस आने के लिए टिकट खरीद लिया.’

रात में स्टेशन से उतार दिया
विपिन शर्मा ने कनाडा जाने का कारण भी बताया. उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत असंतुष्ट किस्म का व्यक्ति था और मैं बहुत बहस करता था. मुझे ट्रेन में रिजर्वेशन के लिए रिश्वत देना बहुत खराब लगता था. मुझे आसपास का माहौल भी पसंद नहीं था, और मेरे अंदर बहुत गुस्सा था क्योंकि मैं सोचता था कि हमारा समाज ऐसा क्यों है? स्लम एरिया में पले-बढ़े होने के कारण यह और भी मुश्किल था. मैं विद्रोही स्वभाव का था. एक बार मैंने ट्रेन की इमरजेंसी चेन खींच दी थी, जिसके कारण मुझे रात में एक स्टेशन पर उतार दिया गया. मुझसे कहा गया कि अगर तुम 10 रुपये देकर स्लीपर बर्थ नहीं ले सकते, तो तुम्हें ट्रेन में ट्रैवल करने का हक नहीं है.’

मीट काटने का करना पड़ा काम
एक्टर ने बताया कि उन्होंने कई अलग-अलग रेस्टोरेंट में काम किया, ताकि गुजारा कर सकें. उन्होंने कहा, ‘मैंने एक आयरिश रेस्टोरेंट में भी काम कर रहा था. मैं वेजिटेरियन हूं. वहां मेरा काम था मीट को निकालना, उसको काटना और साफ करना था. उस समय मेरे पास वही नौकरी थी, मेरे पास बिल्कुल भी पैसे नहीं थे. मैं जब मीट साफ कर रहा था, तब मैंने भगवान से प्रार्थना की कि हे भगवान आप मुझसे करवाना चाहते है क्या? ये क्या हो रहा है? मैं इसे काट नहीं सकता, कच्चे मीट को काटना मेरे लिए बहुत मुश्किल था. जिस दिन मैंने प्रार्थना कि उसके अगले ही दिन मुझे टोरंटो के एक बड़े चैनल में एडिटिंग की नौकरी मिल गई.’

सलमान खान की फिल्म सच में निकली ‘सिकंदर’, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर मारी ऐसी दहाड़, 9वें दिन बन गया नया रिकॉर्ड

इन फिल्मों और सीरीज में किया काम
बताते चलें कि एक्टिंग में वापसी का फैसला करने के बाद विपिन शर्मा ने कैमरे के सामने अपने हुनर का जमकर जलवा बिखेरा. उन्होंने ‘मंकी मैन’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ ‘होटल मुंबई’ और ‘पाताल लोक’ जैसी फिल्मों और सीरीज कई यादगार भूमिकाएं निभाईं. विपिन शर्मा पिछली बार सीरीज ‘क्राइम बीट’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने साकिब सलीम, राजेश तैलंग और राहुल भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर किया.

homeentertainment

वेजिटेरियन होने के बावजूद करना पड़ा मीट काटने का काम, एक्टर ने बयां किया दर्द

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment