[ad_1]
Last Updated:
Sitapur Latest News: सीतापुर जेल में बंद उमाकांत, राधे लाल और मुनेंद्र ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में सफलता हासिल की. जेल अधीक्षक सुरेश प्रकाश सिंह ने उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

कैदियों ने पास की परीक्षा.
रिपोर्ट: संदीप शर्मा
सीतापुर. यूपी के सीतापुर जिला कारागार में बंद उन तीन बंदियों की जिन्होंने यूपी बोर्ड की परीक्षा में बैठकर सफलता हासिल की है. इन तीनों बंदियों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी. यह तीनों बंदी हत्या के मामले में जिला कारागार में बंद है. तीनों बंदियों की परीक्षा में सफलता के बाद जेल अधीक्षक सुरेश प्रकाश सिंह ने प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया और उनकी सफलता पर बधाई दी. बताते चलें कि जिला कारागार में बंद तीन बंदियों उमाकांत, राधे लाल सहित मुनेंद्र ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी. जिसमें राधे लाल और मुनेंद्र ने हाई स्कूल की जबकि उमाकांत ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी. परीक्षा की तैयारियों को लेकर जेल प्रशासन की ओर से इन्हें पढ़ाई के लिए सारी सामग्री उपलब्ध कराई गई थी.
यहां तक तीनों बंदी जेल की लाइब्रेरी में भी जाकर पढ़ाई करते थे. बताते चले कि शुक्रवार को जब यूपी बोर्ड के रिजल्ट को लेकर सभी छात्र छात्राओं को काफी उत्सुकता थी, वहीं जेल की चाहर दिवारी में बंद इन तीनों बंदियों को भी अपनी सफलता का बेसब्री से इंतजार था. जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ और जेल अधिकारियों ने तीनों के पास होने की खबर सुनाई तो जेल के अंदर जश्न का माहौल व्याप्त हो गया. अधिकारियों से लेकर बंदियों और कैदियों ने उमाकांत, राधे लाल सहित मुनेंद्र को बधाई दी.
शख्स पास रखता था दो-दो पत्नियां, दोनों को यूं करता था खुश, जवान बेटी ने बिगाड़ा खेल!
राधे लाल और मुनेंद्र ने हाई स्कूल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जब की उमाकांत ने इंटरमीडिएट में तीसरा स्थान प्राप्त किया. तीनों बंदियों की सफलता पर जेल अधीक्षक सुरेश प्रकाश सिंह ने बताया कि जो कैदी और बंदी पढ़ाई करना चाहता है. जेल प्रशासन उन्हें पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराता है सीतापुर जेल में बंद तीन बंदियों ने परीक्षा दी थी तीनों बंदी सफलता पूर्वक परीक्षा पास की है.
[ad_2]
Source link