[ad_1]
Last Updated:
Yash Dayal: उभरते भारतीय तेज गेंदबाज और आईपीएल फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाड़ी यश दयाल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.

यौन शोषण की शिकायत के बाद क्रिकेटर यश दयाल पर एफआईआर
हाइलाइट्स
- क्रिकेटर यश दयाल पर रेप और मानसिक शोषण जैसे गंभीर आरोप
- गाजियाबाद पुलिस दर्ज करेगी पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान
- बयान लेने के बाद शिकायतकर्ता महिला की मेडिकल जांच भी होगी
मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान और मेडिकल जांच की तैयारी
गाजियाबाद पुलिस अब मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता का बयान दर्ज करेगी. बयान के बाद पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जाएगी. अदालत में आधिकारिक बयान दर्ज होने के बाद ही कोई कार्रवाई होगी.
यश दयाल पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 के तहत FIR दर्ज की गई है, जो एक गैर-जमानती अपराध है. इस धारा के तहत दोषी पाए जाने पर अधिकतम 10 साल की सजा और तत्काल गिरफ्तारी का प्रावधान है.
BNS (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 69 उन मामलों से संबंधित है, जहां यौन संबंध धोखे से किए गए वादों, खासकर झूठे शादी के वादे के आधार पर बनाए जाते हैं. यह धारा पीड़िता के विश्वास का दुरुपयोग और यौन शोषण को गंभीर अपराध मानती है. धारा 69 BNS में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि ऐसा अपराध बलात्कार नहीं माना जाएगा और बलात्कार कानून के तहत मुकदमा नहीं चलाया जा सकता.
शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगा यश का करियर
27 साल के यश दयाल आईपीएल में रिंकू सिंह द्वारा एक ओवर में लगातार पांच छक्के खाकर सुर्खियों में आए थे. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2025 में आरसीबी को पहली ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले यश 27 फर्स्ट क्लास, 23 लिस्ट A और 71 टी-20 मैच खेल चुके हैं. उन्हें भारतीय टेस्ट (बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024) और T20I (vs साउथ अफ्रीका 2024) स्क्वॉड में भी चुना जा गया था, लेकिन अब तक इंटरनेशनल डेब्यू का मौका नहीं मिला.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
[ad_2]
Source link