[ad_1]
Last Updated:
Cannes 2025: कान्स में तमाम भारतीय सितारे अपना जलवा बिखेर रहे हैं. अनुपम खेर और शेखर कपूर ने भी मौजूदगी दर्ज कराई. रेड कार्पेट पर जैकलीन फर्नांडिस और नितांशी गोयल जैसी पॉपुलर एक्ट्रेसेज ने अपनी चमक बिखेरी.

नई दिल्ली: 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत ने अपनी मजबूत छाप छोड़ी है. ग्लोबल इवेंट में भारतीय सिनेमा का असर देखने को मिला. भारत के सिनेमाई टैलेंट को दुनिया देख रही है. रेड कार्पेट पर तमाम भारतीय सितारों ने अपना टैलेंट दिखाया है. (फोटो साभार: Instagram@jacquelienefernandez/x)

अनुपम खेर और शेखर कपूर की मौजूदगी में गुरुवार को भारतीय पवेलियन का उद्घाटन हुआ. भारतीय फिल्में जैसे होमबाउंड और ‘तन्वी: द ग्रेट’ इस फेस्टिवल में प्रीमियर के लिए तैयार हैं.(फोटो साभार: Instagram@jacquelienefernandez)

जैकलीन फर्नांडिस ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल के ‘वुमेन इन सिनेमा’ इवेंट में देश का मान बढ़ाया. उन्हें सिनेमा में उनके असर और योगदान के लिए सराहा गया. (फोटो साभार: Instagram@jacquelienefernandez)

जैकलीन ने रेड कार्पेट पर एक सफेद शर्ट ड्रेस पहनी थी, जिसमें मैटल की चांदी की चेन और सजावट थी. यह बोल्ड, मूर्तिकला जैसी ड्रेस बड़ी खूबसूरत थी, जिससे उन्हें एक तेज, भविष्यवादी लुक मिला. अपने स्लीक बन और चमकदार मेकअप के साथ ‘किक’ एक्ट्रेस ने इस खास पल को अपने नाम कर लिया. (फोटो साभार: Instagram@jacquelienefernandez)

जैकलीन फर्नांडिस ने इवेंट की झलकियां शेयर करते हुए लिखा, ‘कान्स के पहले दिन ‘रेड सी फिल्म्स’ के साथ. सम्मानित होने पर खुशी है. (फोटो साभार: Instagram@jacquelienefernandez)

नितांशी गोयल ने अपने अनोखे स्टाइल से कैमरों का ध्यान खींचा. उन्होंने पहले रेड कार्पेट पर काले और सुनहरे गाउन में कदम रखा, जिसमें कढ़ाई और परतदार ट्यूल था. ऑफ-शोल्डर डिजाइन और न्यूनतम एक्सेसरीज ने ग्लैमर का तड़का लगाया.(फोटो साभार: x)

नितांशी का दूसरा लुक भी छा गया है. धूल भरे गुलाबी और सफेद लहंगा-साड़ी में नितांशी ने भारतीय सिनेमा के गोल्डन पीरियड को ट्रिब्यूट दिया. एक्ट्रेस के बालों को मोती की लड़ी से सजाया गया था और इसमें रेखा, मधुबाला, मीना कुमारी और नरगिस जैसी महान एक्ट्रेस की फोटोज लगी थीं.

आलिया भट्ट ने कान्स 2025 के लॉन्च पर नहीं पहुंची थीं, जिससे फैंस निराश थे. अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग पूरी करने के बाद फेस्टिवल के आखिर में शिरकत करेंगी.’ (फोटो साभार: Instagram@jacquelienefernandez)
[ad_2]
Source link