[ad_1]
Last Updated:
जानी-मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने हाल ही में अपनी खुशी का इजहार किया जब उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी पसंदीदा हॉलीवुड एक्ट्रेस जेसिका अल्बा से मुलाकात की. सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते…और पढ़ें

जैकलीन फर्नांडीज का दिखा जबरदस्त अंदाज
हाइलाइट्स
- जैकलीन ने कान्स में जेसिका अल्बा से मुलाकात की.
- जैकलीन ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं.
- जैकलीन इन दिनों ‘हाउसफुल 5’ को लेकर सुर्खियों में हैं.
नई दिल्ली. जानी मानी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने खांटी फैन होने का प्रमाण अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिया है. उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में पसंदीदा कलाकार जेसिका अल्बा के साथ खींची गई फोटो शेयर की है.
भारतीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर बताया कि जेसिका अल्बा से मिलकर वह बहुत हैरान और खुश हो गईं। उन्होंने जेसिका अल्बा, फ्रांसीसी अभिनेत्री जूलियट बिनोचे और सऊदी अरब के फिल्म निर्माता मोहम्मद अल तुर्की के साथ कई तस्वीरें भी शेयर कीं.
फेवरेट स्टार से मिलना सपने जैसा
हाली ही में जैकलीन ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अपने सभी पसंदीदा सितारों से मिलना और इतने खास इवेंट का हिस्सा बनना किसी सपने जैसा था. यह सब रेड सी की वजह से मुमकिन हुआ! मुझे सम्मान के साथ दुनिया भर की शानदार महिला कलाकारों से मिलने और फिल्मों के भविष्य पर बात करने का मौका मिला। हम सभी अलग-अलग तरीके से कहानियां सुनाने का एक जैसा जुनून रखते हैं.’
बहुत कुछ सीखने की है चाह
अपनी बात आगे रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि यह अनुभव उन्हें बहुत प्रेरणा देने वाला लगा.उन्होंने लिखा, ‘मैं खुद को बहुत प्रेरित महसूस कर रही हूं. अब मैं और आगे बढ़ना और नई चीजें सीखना चाहती हूं. इतनी शानदार और खूबसूरत महिलाओं के साथ मुझे यह मौका देने के लिए रेड सी फिल्म का बहुत धन्यवाद. मैं अब भी हैरान हूं. रेड सी फिल्म फेस्टिवल का मकसद कान्स फिल्म फेस्टिवल के साथ मिलकर अलग-अलग देशों की संस्कृति और रचनात्मक कामों को बढ़ावा देना है। जैकलीन भी इस फेस्टिवल में कई फिल्म निर्माताओं, कहानीकारों और दुनिया भर की मशहूर हस्तियों के साथ रेड कार्पेट पर नजर आएंगी.
जैकलीन इन दिनों ‘हाउसफुल 5’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ने अपने प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत बनाया है। यह फिल्म 6 जून को रिलीज होगी.
[ad_2]
Source link