[ad_1]
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Health Tips: शालपर्णी औषधि का नाम खुद चरक ने आयुर्वेद में वर्णन किया है. इसके बारे में यूपी में बलिया की चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह ने कई फायदे बताए. उन्होंने कहा कि इसके सेवन से बवासीर, कब्ज, हृदय रोग, ज…और पढ़ें

अद्भुत स्वास्थ्यवर्धक औषधि शालपर्णी
हाइलाइट्स
- शालपर्णी हृदय रोग के लिए संजीवनी समान है.
- बवासीर, कब्ज, जोड़ों के दर्द में शालपर्णी फायदेमंद है.
- डैंड्रफ और चर्म रोगों में शालपर्णी उपयोगी है.
बलिया: एक ऐसा पेड़ जिसके चमत्कारिक फायदे हैरान करने वाले हैं. ये वही पेड़ है, जिसका वर्णन खुद चरक ने आयुर्वेद में किया है. अनेकों गुणों से भरपूर यह पेड़ बेहद लाभकारी है. हृदय रोगियों के लिए तो यह एकदम संजीवनी सामान है. अगर सही तरीके से इसका सेवन किया जाए तो कई बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है. इसे शालपर्णी औषधि के नाम से जानते हैं. आईए जानते हैं इसके फायदे…
बलिया के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह 7 साल की अनुभवी हैं. उन्होंने बताया कि खुद चरक ने शालपर्णी का आयुर्वेद में वर्णन किया है. आयुर्वेद के मुताबिक यह औषधि बेहद महत्वपूर्ण और गुणकारी है. इसके सेवन से बवासीर, कब्ज, हृदय रोग, जोड़ों के दर्द और चर्म रोग कैसी कई समस्याओं से राहत मिलती है.
एक पेड़ के अनेक फायदे
शालपर्णी को आयुर्वेद में चरक ने हृदय रोग के लिए रामबाण बताया है. चरक के अनुसार शालपर्णी का पाउडर दूध में मिलाकर पीना चाहिए. इसके अलावा यह कोलेस्ट्रॉल और शुगर में उपयोगी है. इसके चूर्ण का काढ़ा बनाकर पीना से जोड़ों का दर्द खत्म हो जाता है.
इन रोगों के लिए है रामबाण
इसके जड़ को पाउडर बनाकर दही में मिलाकर पेस्ट बनाकर लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है. यह चर्म रोगियों के लिए बेहतर है. यह कब्ज और बवासीर में फायदेमंद होती है.
सावधानी है बेहद जरूरी
यह एक औषधि है. इसलिए किन्हीं परिस्थितियों में नुकसानदायक भी सिद्ध हो सकती है. अतः एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही इसका सेवन करें. नहीं तो इसके फायदे के साथ ही शरीर में नुकसान होने लगेंगे.
Ballia,Uttar Pradesh
February 25, 2025, 08:09 IST
[ad_2]
Source link