[ad_1]
Last Updated:
जोधपुर में होली के जश्न के लिए रंग दे जोधपुर, तरंग, गुलाल कार्निवल, होली फेस्टिवल, होली फियेस्टा, रंग बरसे, बलम पिचकारी 2.0 जैसे इवेंट्स आयोजित किए जा रहे हैं.

जोधपुर में 50+ जगहों पर म्यूजिक-गेम्स संग होगा होली कर सकते सेलिब्रेशन
हाइलाइट्स
- जोधपुर में होली के लिए कई शानदार इवेंट्स आयोजित किए जा रहे हैं.
- रंग दे जोधपुर, तरंग, गुलाल कार्निवल जैसे इवेंट्स प्रमुख हैं.
- म्यूजिक, डांस, फूड और गेम्स के साथ होली का आनंद लें.
कृष्णा कुमार गौर/जोधपुर. अगर आप होली का त्योहार अपने परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती से सेलिब्रेट करने का प्लान बना रहे हैं, तो जोधपुर में कई जगह शानदार होली पार्टियां आयोजित की जा रही हैं. यहां आप अपने परिवार के साथ रंगों और खुशियों से भरी होली को पूरे जोश और उल्लास के साथ मना सकते हैं. लोकल18 की टीम आपको जोधपुर में होने वाली होली पार्टियों और सेलिब्रेशन की पूरी जानकारी दे रही है, ताकि आप अपनी होली को यादगार बना सकें.
जोधपुर होली फेस्टिवल
1. रंग दे जोधपुर
स्थान: मधुरम रॉयल्स, पाल रोड
समय: सुबह 10 बजे से
खास: इस होली सेलिब्रेशन में एंकर रितु चौहान, गिटारिस्ट यशराज सिंह, डांस ट्रूप और डीजे पल्स जैसे कई जाने-माने आर्टिस्ट अपनी परफॉर्मेंस से समा बांधेंगे. यहां कपल्स जोन, वीआईपी जोन और श्रीराम ग्रुप की ओर से खास फूड जोन का भी आनंद लिया जा सकता है.
2. होटल रणबंका पैलेस
स्थान: सर्किट हाउस
समय: 13 मार्च (शाम) और 14 मार्च (दिनभर)
खास: 13 मार्च को होलिका दहन के साथ पूजा और राजस्थानी लहंगा म्यूजिक के बीच डिनर का खास इंतजाम रहेगा. 14 मार्च को रॉयल होली फेस्टिवल में पारंपरिक राजस्थानी खाने और रंगों से भरी रॉयल होली का आनंद मिलेगा. साथ ही, टिकट्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट.
3. हॉलीवुड 2025
स्थान: द फिलॉस कैफे
समय: सुबह 11 बजे से
टिकट: 500 से 1000 रुपए
खास: म्यूजिक और डांस लवर्स के लिए यहां इलेक्ट्रिफाइंग म्यूजिक, बॉलीवुड सिंगर अभि दत्त की लाइव परफॉर्मेंस और डीजे रूबी का धमाकेदार कलेक्शन रहेगा. होस्ट शैलेश बुरानी और आरजे भावेश मजेदार और इंटरैक्टिव एक्टिविटीज से माहौल को और रंगीन बनाएंगे.
4. तरंग
स्थान: द लॉन, आईटीआई के पास
समय: सुबह 10 बजे से
टिकट: 1000 रुपए से शुरू
खास: इस होली सेलिब्रेशन में डीजे आकांक्षा, हिमांशु वर्मा और डांस परफॉर्मर खुशबू नंदवानी अपनी शानदार परफॉर्मेंस देंगे. साथ ही, फनी एक्टिविटीज, ढोल और चंग की थाप पर झूमने का मौका मिलेगा, वहीं सफरनामा बैंड की लाइव परफॉर्मेंस इस इवेंट को और यादगार बनाएगी.
5. गुलाल कार्निवल
स्थान: डियॉटा कैफे
समय: सुबह 9 बजे से
टिकट: 499 से 1499 रुपए
खास: यहां आर्टिस्ट केएएम, यश और डीजे हैरी की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. साथ ही, ऑर्गेनिक गुलाल के साथ होली खेलने का मजा भी ले सकेंगे.
6. जोधपुर होली फेस्टिवल
स्थान: कुबेरगढ़ रिसॉर्ट, चौपासनी बाईपास के पास
समय: सुबह 9 बजे से
टिकट: 199, 299, 499 रुपए
खास: यहां गुलाल होली, नॉनस्टॉप म्यूजिक, ढोल पर धमाकेदार डांस, सेल्फी बूथ, फनी गेम्स और रोमांचक कॉम्पीटिशन के साथ होली सेलिब्रेशन का पूरा मजा मिलेगा.
7. होली फियेस्टा
स्थान: द हूट, रॉयल मारवाड़ क्लब
समय: सुबह 11 बजे से
टिकट: 1500 रुपए
खास: यहां नॉनस्टॉप लाइव डीजे, पंजाबी ढोल की धुन, लंगा गायकों की शानदार परफॉर्मेंस और रेन डांस के साथ होली का जश्न दोगुना हो जाएगा.
8. मोहे रंग दें
स्थान: डेजर्ट डेस्टिनी रिसॉर्ट
समय: सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक
टिकट: 499 रुपए
खास: लाइव म्यूजिक, रेन डांस, स्वादिष्ट फूड और स्नैक्स के साथ फनी गेम्स और रोमांचक कॉम्पीटिशन का मजा इस होली सेलिब्रेशन को यादगार बना देगा.
9. होली बैश 2025
स्थान: द ओलिव कोर्ट
समय: सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक
टिकट: 799 और 1499 रुपए
खास: इस होली पार्टी में गुलाल, नियोन पार्टी, लाइव डीजे, फोम पार्टी, पंजाबी ढोल, लाइव म्यूजिक, अफ्रो हाउस स्टेज, लेविश लंच और रोमांचक गेम्स का पूरा पैकेज मिलेगा.
10. पॉप द पिचकारी
स्थान: फर्न रेजिडेंसी के पास, सुभाष चौक
समय: सुबह 9 बजे से
टिकट: प्री-रजिस्ट्रेशन पर
खास: ऑर्गेनिक कलर्स, ओपन एयर पार्टी, शोम, एआरवी और डीजे राज की धमाकेदार परफॉर्मेंस. ध्यान रहे, बाहर से रंग लाने की अनुमति नहीं है.
11. होली कार्निवल: स्थान: दिलीप गार्डन
समय: सुबह 10 बजे से
टिकट: 299 रुपए से शुरू
खास: इस बार होली सेलिब्रेशन में खास और रोमांचक एक्टिविटीज का मजा मिलेगा, जो इस जश्न को और यादगार बनाएंगी.
12. रंग बरसे
स्थान: द आइरिश कोर्टयार्ड
समय: सुबह 11 बजे से
टिकट: 499 से 1199 रुपए
खास: अल्टीमेट ढोल, धमाकेदार डीजे, रेन डांस, अनलिमिटेड फूड, डांस ट्रूप, मजेदार गेम्स और फुल मस्ती के साथ इस होली का जश्न बनेगा यादगार.
13. रंगोत्सव
स्थान: अमायरा रिसॉर्ट
समय: सुबह 11 बजे से
टिकट: 499 से 899 रुपए
खास: लाइव डीजे की धमाकेदार बीट्स, रोचक गेम्स, फ्री गुलाल और रंगों से भरा होली सेलिब्रेशन मस्ती और यादों का परफेक्ट कॉम्बो!
14. बलम पिचकारी 2.0
स्थान: शगुन रिसोर्ट्स
समय: सुबह 9 बजे से
टिकट: 750 से 2000 रुपए
खास: वेलकम ड्रिंक्स, लजीज फूड, कलरफुल स्विमिंग पूल, इलेक्ट्रिफाइंग राइड्स, गेम राइड्स, रंग-गुलाल, फूलों की होली, फोम डांस, पंजाबी ढोल और ढेर सारी फन एक्टिविटीज के साथ होली का धमाकेदार जश्न!
इस होली, जोधपुर में इन शानदार आयोजनों का हिस्सा बनें और अपनी होली को यादगार बनाएं.
Jodhpur,Rajasthan
March 13, 2025, 13:33 IST
[ad_2]
Source link