[ad_1]
Last Updated:
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. मुल्तान में खेले गए पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने तीन दिन में 127 रन के अंतर से मुकाबला अपने नाम किया. इस मैच में वेस्टइंडीज के जोमेल…और पढ़ें
नई दिल्ली. पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुल्तान टेस्ट को महज 3 दिन में अपने नाम कर लिया है. दो मैचों की सीरीज के पहला मुकाबला उतार चढ़ाव भरा रहा जिसमें मेजबान ने रन से जीत हासिल दर्द कर 1-0 की बढ़त बनाई. मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान की दूसरी पारी महज 157 रन पर सिमट गई और वेस्टइंडीज के सामने 251 रन का लक्ष्य था. पाकिस्तान ने स्पिन तिकड़ी के दम पर 123 रन पर मेहमान टीम को समेट 127 रन की बड़ी जीत हासिल की.
मुल्तान में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 230 रन के स्कोर पर सिमट गई. इसके बाद साजिद खान और नोमान अली की फिरकी के दम पर वेस्टइंडीज को मेजबान टीम ने महज 137 रन पर ऑलआउट कर 97 रन की बढ़त बनाई. मैच के तीसरे दिन 109 रन पर तीन विकेट से आगे खेलते हुए पाकिस्तान की टीम महज 48 रन जोड़कर 157 रन पर ढेर हो गई.
Pakistan strikes back in Multan with five quick wickets, piling the pressure on West Indies.#WTC25 | #PAKvWI : https://t.co/z2tbKnlfpf pic.twitter.com/qBL4yoFyfN
— ICC (@ICC) January 19, 2025
[ad_2]
Source link