Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18India

Last Updated:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भारत के व्हीलचेयर क्रिकेटर का ऑटोग्राफ लेते हुए नजर आ रहे हैं.

जोस बटलर ने भारतीय व्हीलचेर क्रिकेटर का ऑटोग्राफ लेकर जीता सबका दिल

बटलर ने ऑटोग्राफ मांगकर जीता सबका दिल

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होने वाली हैं. इस सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा. इस सीरीज के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलना हैं. टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे वही इंग्लैंड टीम की कप्तानी जोस बटलर करेंगे.  आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह सीरीज दोनों देश के खिलाड़ियों को तैयारी करने का अच्छा मौका हैं. उससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपनी एक अदा से सभी का दिल जीत लिया.

आपको बता दें की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले श्रीलंका की मेजबानी में दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई. इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने थीं. मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. व्हीलचेयर क्रिकेटर धर्मवीर पाल भी खिताब जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे. बटलर ने जैसे ही धर्मवीर पाल को देखा, वैसे ही तुरंत उनसे ऑटोग्राफ लेने के लिए पहुंच गए. यह देखकर जोस बटलर ने सभी का दिल जीत लिया.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment