[ad_1]
Last Updated:
जो लोग AC में ज्यादा रहते हैं उन्हें क्रोनिक किडनी डिजीज की समस्या हो सकती है. क्योंकि शरीर से पसीना नहीं निकलता इसलिए पेशाब के माध्यम से शरीर से टॉक्सिक नहीं निकल पाते हैं.

AC का ज्यादा इस्तेमाल आपके शरीर के लिए बेहद है खतरनाक
सहारनपुर: गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है और लोग गर्मी से निजात और राहत पाने के लिए अपने घरों में AC लगवा रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है AC का ज्यादा इस्तेमाल आपकी सेहत पर कितना दुष्प्रभाव डाल सकता है. पिछले कुछ समय से देखने में आ रहा है कि क्रोनिक किडनी डिजीज के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिसका मुख्य कारण AC है. जो लोग ज्यादा समय तक AC में रहते हैं तो उनके शरीर से पसीना नहीं निकलता. इस कारण किडनी पर लोड अधिक पड़ता है. साथ ही AC का अधिक इस्तेमाल करने से बाहर का वातावरण भी काफी गर्म हो जाता है इसीलिए दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती जा रही जो आने वाले दिनों में काफी खतरनाक साबित होगी. वातावरण और अपने को ठीक रखने के लिए कम से कम AC का इस्तेमाल करें और अपने शरीर से पसीना जरूर निकालें.
कैसे करता है AC काम
आयास आयुर्वेदिक चिकित्सालय से बी.ए.एम.एस, एम.डी डॉक्टर हर्ष ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि AC यानी कि एयर कंडीशन, एयर कंडीशन का मतलब है कि हमारे वातावरण में जो हवा है उस हवा के टेंपरेचर को बदलकर के जैसा हमें चाहिए वैसा हमको देने वाली एक मशीन है एसी. एसी, गर्म टेंपरेचर को ठंडक में बदल देती है, लेकिन AC कमरे के वातावरण को ठंडा करने के लिए बाहर की और गर्म हवा फेंकता है. जोकि आसपास के वातावरण को काफी गर्म कर देता है. इसी कारण से दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती जा रही है.
AC से शरीर नुकसान
अब जो लोग ज्यादा कर AC में रहते हैं और AC से बाहर निकलने पर या फिर बाहर से AC में जाने पर उनको गर्म सर्द या फिर सर्द गर्म जैसी शिकायत होने लगती है. ज्यादातर AC का इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों में क्रोनिक किडनी डिजीज के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, क्योंकि जो लोग AC में ज्यादा रहते हैं उन लोगों को पसीना नहीं आता और अगर पसीना नहीं आएगा तो बॉडी से टॉक्सिंस नहीं निकाल पाएंगे. बॉडी से टॉक्सिंस नहीं निकालेंगे तो किडनी पर लोड पड़ेगा और इस वजह से क्रोनिक किडनी डिजीज की समस्या होगी.
[ad_2]
Source link