[ad_1]
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Jhansi weather Today: यूपी के झांसी में मौसम में तेजी से परिवर्तन हो रहा है. 2 फरवरी को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. वहीं, 2 से 3 किलोमीटर…और पढ़ें
![झांसी में अभी से छूटने लगे पसीने, मार्च में क्या होगा हाल? जानें आज का मौसम झांसी में अभी से छूटने लगे पसीने, मार्च में क्या होगा हाल? जानें आज का मौसम](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4951740_1738429624919_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=270)
मौसम रहेगा साफ
हाइलाइट्स
- झांसी में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
- अगले 4-5 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा.
- किसानों को चने की फसल में कीट नियंत्रण के उपाय करने चाहिए.
झांसी: पूरे बुंदेलखंड समेत झांसी से अब ठंड की विदाई का समय आ गया है. मौसम विभाग के अनुसार अब तापमान लगातार बढ़ता जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. जहां अच्छी धूप निकलेगी. इससे तापमान में वृद्धि होगा. दिन के साथ ही रात का भी तापमान बढ़ेगा. ऐसे में अब बंगाल की खाड़ी में होने वाली हलचल का भी असर नहीं पड़ेगा.
फसल का रखें ध्यान
झांसी में 2 फरवरी को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. बारिश के कोई आसार नहीं है, लेकिन हवा में ह्यूमिडिटी बनी रहेगी. हवा में 82 प्रतिशत तक ह्यूमिडिटी रह सकती है. 2 से 3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलती रहेगी.
भरारी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए.के. सिंह के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. चना की खेती करने वाले किसान सभी दलहन फसलों में फूल आने की अवस्था से पहले या बुवाई के 45-50 दिन पर स्प्रिंकलर विधि से सिचाई अवश्य करें. यदि दलहन फसलों में फूल आ गया हो तो सिंचाई कार्य ना करें. चने के खेत में यदि चिड़िया बैठ रही है तो समझ लें कि इल्ली का प्रकोप हो रहा है.
अतः चने की फसल में इल्ली कीट के नियंत्रण हेतु खेतों में फीरोमोन 3-4 प्रपंश प्रति एकड़ लगाएं. ‘T’ आकार के पक्षी बसेरा खेत के विभिन्न जगहों पर लगाएं.
यह कदम उठाएं
चने की फसल में फली छेदक कीट के रोकथाम के लिए क्यूनालफास 25 EC 1 लीटर या इमामेक्टिन बेंजोएट 200 ग्राम दवा/हेक्टेयर 500-600 लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करें. कद्दूवर्गीय सब्जियों के अगेती फसल की पौध तैयार करने के लिए बीजों को छोटी पालीथीन के थैलों में बुवाई कर पाली घरों में रखें. गोभीवर्गीय सब्जियों की फसल में सिंचाई, गुड़ाई तथा मिट्टी चढ़ाने का कार्य करें.
Jhansi,Uttar Pradesh
February 02, 2025, 10:40 IST
[ad_2]
Source link