Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Jhansi News : झांसी जिला जेल में 1124 कैदियों ने गंगा के पवित्र जल से स्नान किया. इसके साथ ही पूरी आस्था के साथ पूजा भी की. जेल में बंद कैदियों मन में 144 वर्षों बाद दुर्लभ संयोग में आयोजित हो रहे इस भव्य आयोजन…और पढ़ें

X

झांसी में कैदियों ने किया अमृत स्नान… धूल जाएंगे पाप, त्रिवेणी संगम से आया था पवित्र जल

स्नान करते कैदी 

हाइलाइट्स

  • झांसी जेल में 1124 कैदियों ने त्रिवेणी संगम के जल से स्नान किया.
  • महाकुंभ से लाया गया पवित्र जल जेल की टंकी में मिलाया गया.
  • स्नान के दौरान मंत्रोच्चार और विधि विधान का पालन किया गया.

झांसी : प्रयागराज के दिव्य और भव्य महाकुंभ में पूरी दुनिया स्नान करने आ रही है. अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में आकर पवित्र त्रिवेणी में स्नान कर लाभ उठाया है. अब जेल में बंद कैदियों को भी पवित्र स्नान का लाभ दिया जा रहा है. त्रिवेणी संगम के अमृत स्नान का लाभ जेल के बंदियों को भी दिया जा रहा है. झांसी के जिला कारागार में त्रिवेणी से पवित्र जल लाया गया और जेल की पानी की टंकी में मिलाया गया.

झांसी जिला जेल में त्रिवेणी से लाए पवित्र जल को पानी की टंकी में पूरे विधि विधान के साथ मिलाया गया. पानी को मंत्रोच्चार के साथ शुद्ध किया गया. इसके बाद बंदियों ने इस पवित्र जल में अमृत स्नान किया. झांसी जिला जेल में कुल 1124 कैदियों ने अमृत स्नान का लाभ लिया. इनमें 1035 पुरुष कैदी, 49 महिला कैदी और 40 किशोर शामिल थे. विशेष रुप से बुलाए गए पुजारी द्वारा मंत्रोच्चार किया गया. इसके बाद जिला जेल के वरिष्ठ अधीक्षक विनोद कुमार और अन्य स्टाफ ने आचमन किया. इसके बाद कैदियों ने स्नान कर अमृत का लाभ उठाया.

कैदियों को पाप धोने का मौका
वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद कुमार ने लोकल 18 को बताया कि जेल एक प्रकार का सुधार गृह होता है. यहां लोगों को सुधारने का प्रयास किया जाता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से पवित्र त्रिवेणी संगम का जल मंगाया गया. कैदियों के लिए पवित्र संगम जल से स्नान कराने की व्यवस्था कराई गई. इस दौरान शुद्धता को बरकरार रखा गया. पुजारी द्वारा आचमन किया गया. पूरे विधि विधान के साथ जल को पवित्र किया गया. इसके बाद कैदियों ने स्नान किया. जेल के स्टाफ ने भी इस पानी से स्नान किया. इसका उद्देश्य कैदियों को शुद्ध करना था. उन्हें अपने पाप धोने का अवसर दिया गया.

homeuttar-pradesh

झांसी में कैदियों ने किया अमृत स्नान… त्रिवेणी संगम से आया था पवित्र जल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment