Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Jjhansi News : झांसी पुलिस ने लावारिस बैग में मिले 5 लाख के जेवरात आधार कार्ड से महिला को खोजकर लौटाए. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने यह जानकारी दी. सोने के गहने मिलने के बाद महिला ने खुशी जाहिर करते हुए पु…और पढ़ें

X

झांसी में महिला बस स्टैंड पर भूल गई गहनों से भरा पर्स… पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढा, जानें पूरा मामला

अपने कीमती सामान के साथ महिला 

झांसी: झांसी थाना नवाबाद क्षेत्र की मंडी चौकी पुलिस ने एक अनोखी और सराहनीय कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस को एक लावारिस हालात में एक बैग मिला, जिसमें लाखों रुपए के सोने और चांदी के जेवरात भरे हुए थे. बैग में मिले आधार कार्ड की मदद से पुलिस ने उस महिला को खोज निकाला, जिसके ये जेवरात थे. उस महिला को बुलाकर जेवरात लौटा दिए.

पुलिस ने चिरगांव निवासी महिला को थाने बुलाकर 5 लाख रुपए कीमत के जेवरात सौंपे. बताया जा रहा है कि महिला एक शादी कार्यक्रम में जा रही थी, तभी बस स्टैंड के पास उसकी तबियत खराब हुई और जेवरात से भरा बैग उसके हाथ से छूट गया था. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर महिला को तलाश कर बैग को लौटा दिया. सोने के गहने मिलने के बाद महिला ने खुशी जाहिर करते हुए पुलिस की सराहना की है. यह घटना पुलिस की ईमानदारी और उनके काम के प्रति समर्पण को दर्शाती है.

महिला ने दिया आशीर्वाद
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कीर्ति नाम की महिला का पर्स चोरी हो गया था. आधार कार्ड की मदद से महिला को ढूंढा गया. 24 घंटे से भी कम समय में महिला का पता लगाकर उसका सामान वापस करवाया गया. महिला ने अपने सभी सामान की पहचान कर लिया है. पूरा सामान उनके सुपुर्द कर दिया गया है.

homeuttar-pradesh

महिला बस स्टैंड पर भूल गई गहनों से भरा पर्स… पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment