Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

झाड़ी से आ रही थी दुर्गंध, पुलिस ने खोला प्‍लास्टिक बैग तो फटी रह गईं आंखें

मुंबई. महाराष्‍ट्र के ठाणे में क्राइम की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिससे पुलिस भी चौंक गई. एक शख्‍स को मोहब्‍बत की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. मृतक को दोस्‍त की बहन से ही इश्‍क हो गया था. दोस्‍त ने उनको इस बाबत कई बार ताकीद की लेकिन वह नहीं माने. आरोपी ने एक दिन अपने इस दोस्‍त को अपने घर पर आमंत्रित किया और फिर उसे जमकर शराब पिलाई. शख्‍स जब नशे में अपनी सुधबुध खो बैठा तो आरोपी ने चाकू से उसकी गर्दन रेत डाली. आरोपी यहीं नहीं रुका. उसने दोस्‍त की हत्‍या करने के बाद शव को सात टुकड़ों में काटकर उसे पेंट की चार बाल्टियों में भरा और फिर उसे प्‍लास्टिक के बैग में डालकर गोरई बीच पर डंप कर दिया. हत्‍या की इस घटना को 31 अक्‍टूबर को अंजाम दिया गया था.

जानकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस ने दोस्‍त की कथित तौर पर निर्मम तरीके से हत्‍या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तर आरोपी की पहचान मोहम्‍मद सत्‍तार के तौर पर की गई है. आरोप है कि मोहम्‍मद सत्‍तार ने अपने दोस्‍त की हत्‍या कर उसके शरीर को कई टुकड़ों में काट दिया और फिर उसे गोरई बीच पर डंप कर दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक शव रविवार को गोरई बीच से प्‍लास्टिक के कैरीबेग से बरामद किए गए थे. इसके बाद से ही शव पहचान करने और आरोपियों को दबोचने का ऑपरेशन चलाया जा रहा था.

‘मां की उम्र की सास के साथ ऐसी…’, दामाद के महापाप पर हाईकोर्ट की दो टूक, जज ने एक झटके में सुना दिया फैसला

आरोपी की बहन से मोहब्‍बत
पुलिस ने बताया कि मृतक को आरोपी मोहम्‍मद सत्‍तार की बहन से मोहब्‍बत हो गई थी. सत्‍तार ने अपने दोस्‍त को इस बात को लेकर कई बार चेताया भी था. अधिकारी ने बताया कि गोरई बीच की तरफ जाने वाली सड़क पर झाड़ियों से तेज दुर्गंध आ रही थी. वहां से गुजरने वाले लोगों ने इसकी सूचना स्‍थनीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और झाड़ी से प्‍लास्टिक के कैरीबैग बरामद किए. पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि जब उनमें से एक प्‍लास्टिक बैग को खोला गया तो उनके पैरों तले की जमीन ही खिसक गई. प्‍लास्टिक बैग में 20 लीटर की पेंट की एक बाल्‍टी थी और उसमें दो हाथ और कटा हुआ सिर रखा हुआ था. बॉडी पार्ट्स सड़ी-गली अवस्‍था में थे. एक के बद एक पेंट की ऐसी 3 बाल्टियां बरामद की गईं, जिनमें शव को काटकर डंप किया गया था.

आरोपी भयंदर से गिरफ्तार
वीभत्‍स तरीके से की गई हत्‍या की जांच के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गईं. अधिकारियों ने बताया कि मृतक की उम्र 20 से 35 साल के बीच रही होगी. उसने गहरे नीले रंग की जींस और हरे रंग का लेदर बूट पहने हुए था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी हत्‍यारे की तलाश में अभियान छेड़ दिया. इंफॉर्मर से मिली सूचन के आधार पर पुसिल ने आरोपी को भयंदर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. छानबीन में पता चला कि मृतक और आरोपी दोनों मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. मृतक पुणे में मजदूरी का काम करता था.

शराब पिलाकर कर दिए टुकड़े-टुकड़े
मृतक को आरोपी की बहन से प्‍यार हो गया था. सत्‍तार उसे मना करता रहा, लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद मोहम्‍मद सत्‍तार ने उसे रास्‍ते से हटाने का फैसला कर लिया. सत्‍तार ने अपने दोस्‍त की हत्‍या की खौफनाक साजिश रची. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मृतक को भयंदर स्थित अपने आवास पर आमंत्रित किया. वहां उसे जमकर शराब पिलाई. मृतक जब पूरी तरह से बेसुध हो गया था तो सत्‍तार ने कथित तौर पर चाकू से उसका गला रेत दिया. इसके बाद चाकू से ही उसके शव के 7 टुकड़े कर डाले. शव के टुकड़ों को पेंट की 4 बाल्टियों में भरकर उन्‍हें प्‍लास्टिक बैग में डाल कर गोरई बीच के पास डंप कर दिया था. आरोपी के खिलाफ भारतीय न्‍याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Tags: Crime News, Maharashtra News, Mumbai News

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment