Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

झारखंड में यहां 350 रुपए किलो मिल रहे कंबल, पंजाब से आया माल; खरीदारी पर चांदी का सिक्का फ्री

हजारीबाग. हजारीबाग सहित पूरे झारखंड में ठंड बढ़ने लगी है. लोगों के कंबल-रजाई बाहर निकल चुके हैं. वहीं, लोग नए कंबल और रजाई की खरीदारी भी कर रहे हैं. वैसे तो आपने भी कई बार कंबल खरीदा होगा. कंबल की कई तरह की दुकानें भी देखी होगी. लेकिन क्या कभी किलो के भाव कंबल बिकते देखा है? हजारीबाग में इस बार किलो के भाव कंबल की बिक्री की जा रही है. यह देख लोग चौंक तो रहे हैं तो लेकिन कंबल की क्वालिसी से प्रभावित भी हो रहे हैं.

हजारीबाग के सदर हॉस्पिटल के नज़दीक केशव हॉल के सामने कश्मीरी उलेन मेला लगा है. इस मेले में ऊनी कपड़े की बिक्री की जा रही है. मेले के स्टॉल नंबर 15 पर कंबलों का खास कलेक्शन है. इस स्टॉल पर कंबल किलो के दर से बेची जा रही है. दुकान संचालक रमेश कुमार पप्पू बताते है कि वे बिहार के गया जिले से इस मेले में दुकान लगाने आए हैं. दुकान पर 550 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक के कंबल उपलब्ध हैं. इनका वजन 2 किलो से लेकर 16 किलो तक है. यह सारे कंबल पंजाब के लुधियाना और पानीपत शहर से मंगाए गए हैं. ये सारे मिंक और कोरियन फैब्रिक और डिजाइन के कंबल हैं. इनकी खासियत यह है कि यह हल्का होने के साथ अधिक गर्म रखते है.

गिफ्ट में मिलेगा चांदी का सिक्का
संचालक रमेश कुमार पप्पू आगे आगे किलो के हिसाब से कंबल यहां 350 और 400 रुपए प्रति किलो है. सिंगल लेयर का कंबल 350 और डबल लेयर का कंबल 400 रुपए किलो है. सभी कंबल में उनके वजन के साथ उनका दाम लिखा हुआ है. यहां लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी बिक्री में भी तेजी आएगी. एक दाम का होने के कारण लोगो को यहां मोल भाव करने की चिंता भी नहीं करनी है. दुकान सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहती है. यहां एक साथ 4000 की खरीददारी करने पर एक चांदी का सिक्का उपहार के रूप में दिया जा रहा है.

FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 11:20 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment