Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Sonbhadra News: हाथियों का झुंड झारखंड के सीमावर्ती गांवों में रुका हुआ है, क्योंकि कनहर नदी में आई बाढ़ के कारण हाथी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. लेकिन जैसे ही बाढ़ का पानी घटेगा, इनके उत्तर प्रदेश में प्रवेश की स…और पढ़ें

झारखंड से यूपी में घुस आए 10 विशालकाय हाथी.. 4 लोगों को उठा-उठाकर पटका.. 24 घंटे रखी जा रही नजर

हाथियों का झुंड

हाइलाइट्स

  • झारखंड से यूपी की सीमा की ओर बढ़ा हाथियों का झुंड.
  • चार लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है.
  • झुंड अभी झारखंड के सीमावर्ती गांवों में रुका हुआ है.
सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बरखोरहा गांव से सटे छत्तीसगढ़ के जंगलों से भटककर आए हाथियों का झुंड अब उत्तर प्रदेश की सीमा की ओर बढ़ रहा है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में भय का माहौल है. वन विभाग हाथियों के निगरानी में जुटा है. साथ ही ग्रामीणों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है.

बताया जा रहा है कि लगभग 10 हाथियों का यह झुंड छत्तीसगढ़ से होते हुए झारखंड के गढ़वा जिले के घुरकी प्रखंड स्थित शुरू गांव तक पहुंच चुका है. वहां इस झुंड ने भारी उत्पात मचाया है. झुंड ने गढ़वा जिले के चिनिया और रंका प्रखंड में चार लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है.

फिलहाल यह झुंड झारखंड के सीमावर्ती गांवों में रुका हुआ है, क्योंकि कनहर नदी में आई बाढ़ के कारण हाथी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. लेकिन जैसे ही बाढ़ का पानी घटेगा, इनके उत्तर प्रदेश में प्रवेश की संभावना है.

वन विभाग विंढमगंज की टीम द्वारा इस झुंड की लगातार निगरानी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, इस झुंड में तीन हाथी के बच्चे भी हैं, जिसकी वजह से यह झुंड बेहद आक्रामक व्यवहार कर रहा है.

हालांकि, पिछले एक हफ्ते से यह झुंड जंगलों में ही विचरण कर रहा है और फिलहाल यूपी क्षेत्र में कोई नुकसान नहीं हुआ है. वन विभाग का कहना है कि वे स्थिति पर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार है. ग्रामीणों से भी अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से जंगल की ओर न जाएं.

Manish Rai

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या…और पढ़ें

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या… और पढ़ें

homeuttar-pradesh

झारखंड से यूपी में घुस आए 10 विशालकाय हाथी.. 4 लोगों को उठा-उठाकर पटका

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment