Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Jhalawar News: चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच और झालावाड़ पुलिस ने जितेंद्र शर्मा और रजनी शर्मा को नकली नोट छापने के आरोप में गिरफ्तार किया, 12 लाख 20 हजार की नकली करेंसी बरामद हुई.

ख़बरें फटाफट

झालावाड़ में नकली नोट का बड़ा रैकेट फेल, दंपति गिरफ्तार;कई और खुलासे की उम्मीद

तरुण कुमार शर्मा/झालावाड़. चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच पुलिस ने झालावाड़ पुलिस के सहयोग से नकली नोट छापने और खपाने के मामले में एक दंपति को गिरफ्तार किया. आरोपी दंपति जितेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी रजनी शर्मा को जिले के झालरापाटन क्षेत्र के चंद्रावती ग्रोथ सेंटर इलाके में एक किराए के मकान से पकड़ा गया. पुलिस ने उनके कब्जे से 12 लाख 20 हजार रुपए की नकली करेंसी के साथ रंगीन प्रिंटर, कट्टर, लैपटॉप, स्याही और अन्य उपकरण बरामद किए, जिनका इस्तेमाल नकली नोट छापने में किया जा रहा था.

झालावाड़ एसपी अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच चंडीगढ़ में शुरू हुई थी. वहां की क्राइम ब्रांच ने दो युवकों के कब्जे से नकली नोट बरामद किए थे. एक युवक गौरव के पास से 500-500 रुपए के 1664 नकली नोट बरामद हुए, जिनकी कुल कीमत 8 लाख 23 हजार रुपए थी. वहीं, दूसरे युवक विक्रम के पास से 392 नकली नोट मिले, जिनकी कुल कीमत 1 लाख 96 हजार रुपए थी. पूछताछ में दोनों ने बताया कि ये नकली नोट राजस्थान के झालावाड़ जिले से कोरियर के माध्यम से भेजे गए थे.

छापेमारी और गिरफ्तारी
इस खुलासे के बाद चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच पुलिस, झालावाड़ पुलिस की मदद से, झालरापाटन क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर कार्रवाई करने पहुंची. मकान में छापेमारी के दौरान जितेंद्र और रजनी शर्मा को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार, दंपति सीमावर्ती मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर के निवासी हैं, जो हाल ही में झालरापाटन में किराए के मकान में रहकर यह गोरखधंधा चला रहे थे.

आगे की कार्रवाई
एसपी अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दंपति को गहन पूछताछ के लिए चंडीगढ़ ले जाया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि इससे कई और खुलासे सामने आ सकते हैं. आरोपी दंपति ने लंबे समय से नकली नोट छापकर देशभर में खपाने का काम कर रखा था. पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें इस तरह की किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें. गिरफ्तारी के बाद नकली नोट के कारोबार पर यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है और इससे जिले में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है.

Anand Pandey

नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें

नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें

homecrime

झालावाड़ में नकली नोट का बड़ा रैकेट फेल, दंपति गिरफ्तार;कई और खुलासे की उम्मीद

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment