Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Cherry Tomato Farming Tips : गर्मियों में टमाटर की दूसरी वैरायटियों के मुकाबले इस किस्म की मांग कम नहीं पड़ती. बाराबंकी के बडेल गांव निवासी किसान अमन कुमार ने इस बार दो बीघे में इसे लगाया है.

X

टमाटर की ये वैरायटी दूसरी किस्मों की बाप, बड़े-बड़े होटलों में रहती है डिमांड

इस तकनीक से करें खेती मिलेगी अच्छी उपज

हाइलाइट्स

  • चेरी टमाटर की खेती से 70-80 हजार का मुनाफा.
  • गर्मियों में चेरी टमाटर की मांग अधिक रहती है.
  • इसकी खेती में 15 से 20 हजार रुपए लागत आती है.

Tomato Farming Tips. हमेशा मांग में रहने के कारण टमाटर की फसल किसानों के लिए फायदे का सौदा रही है. हालांकि गर्मियों के मौसम में टमाटर की मांग कम होने के साथ इसकी बिक्री भी कम हो जाती है, जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. इस मौसम में किसान भाई चेरी टमाटर की खेती कर सकते हैं. गर्मियों में इस किस्म की मांग बाजारों में बनी रहती है. इससे काफी लाभ कमाया जा सकता हैं. टमाटर वो सब्जी है, जिसका सेवन हर घर में किया जाता है. बाराबंकी जिले के किसान अमन कुमार लंबे समय से इसकी खेती में जुटे हैं. बडेल गांव के रहने वाले अमन दूसरी सब्जियों की खेती के साथ-साथ टमाटर भी उगाते हैं. इन दिनों वे आज करीब दो बीघे में चेरी टमाटर की खेती कर रहे हैं. इसकी खेती से एक फसल पर उन्हें 70 से 80 हजार रुपए मुनाफा मिल जाता है.

कितनी लागत

लोकल 18 से बातचीत में युवा किसान अमन कुमार कहते हैं कि हम ज्यादातर सब्जियों की खेती करते हैं. इसमें शिमला मिर्च, फूलगोभी, बैंगन और टमाटर शामिल हैं. अन्य फसलों के मुकाबले इनमें फायदा अच्छा हो जाता है. इस समय हमारे पास करीब दो बीघे में चेरी किस्म का टमाटर लगा है.  इसमें लागत एक बीघे में 15 से 20 हजार रुपए आती है और मुनाफा करीब 70 से 80 हजार रुपए तक हो जाता है. चेरी टमाटर की डिमांड बड़े-बड़े होटलों और बाजारों में होती है. इससे ये अच्छे रेट में बिकता है. दूसरी किस्मों के मुकाबले इसकी पैदावार भी अधिक होती है.

इस विधि से उगाएं

चेरी टमाटर की खेती करना आसान है. अमन के अनुसार, सबसे पहले हम इसकी नर्सरी तैयार करते हैं. फिर खेत की गहरी जुताई की जाती है. उसके बाद मेढ़ बनाकर लाइन टू लाइन टमाटर के पौधे लगाए जाते हैं. उसके बाद जब पौधा थोड़ा बड़ा हो जाता है तब सिंचाई करते हैं. इसके बाद पौधे पर कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव करना पड़ता है. इससे पौधे में रोग नहीं लगता. पौधा लगाने के डेढ़ से दो महीने मे फल निकलना शुरू हो जाता है. इसे अब तोड़कर बाजार में बेच सकते हैं.

homeagriculture

टमाटर की ये वैरायटी दूसरी किस्मों की बाप, बड़े-बड़े होटलों में डिमांड

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment