Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:एजेंसियां

Last Updated:

Crime News: मुंबई के नालासोपारा में महिला ने प्रेमी संग पति की हत्या कर दी. लाश घर में दफनाई और देवर से ही कब्र पर टाइल्स लगवा दी. गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया.

टाइल्स का रंग अलग था, और पति गायब, जब जमीन खोदी गई तो बदबू आई, अंदर पड़ी थी…घर में लगे टाइल्स के नीचे दबी मिली लाश.

हाइलाइट्स

  • पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी.
  • देवर को बुलाकर लाश पर टाइल्स लगवाकर सबूत छिपाने के लिए.
  • पुलिस ने खुदाई में लाश निकाली और दोनों को पकड़ा.

मुंबई: मुंबई के नालासोपारा इलाके से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और लाश को घर में ही जमीन के नीचे दफना दिया. यही नहीं, उस महिला ने अपने देवर को ही बुलाया और उसी से उस जगह नई टाइल्स लगवा दी, जहां लाश छिपाई गई थी. देवर को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि वो अपने ही भाई की कब्र को ढक रहा है.

इस खौफनाक साजिश का पर्दाफाश तब हुआ जब मृतक के बड़े भाई को शक हुआ और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. जांच में जो सच सामने आया, उसने सबको हिला कर रख दिया.

भाई का फोन नहीं उठा रहा था, इसलिए हुआ शक
मृतक का नाम विजय चौहान था. वो कई दिनों से अपने घरवालों से संपर्क में नहीं था. जब उसके बड़े भाई अजय चौहान ने उसे बार-बार फोन किया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उसे चिंता हुई. अजय खुद विजय के घर, नालासोपारा पहुंचा. वहां पहुंचते ही उसे घर में कुछ अजीब लगा-अंदर से तेज बदबू आ रही थी, जो सामान्य नहीं थी. अजय को यही बात खटक गई और उसने सवाल पूछने शुरू किए.

पत्नी ने कहा- विजय घर छोड़कर चला गया है
जब अजय ने अपनी भाभी गुड़िया से पूछा कि विजय कहां है, तो उसने कहा कि विजय गुस्से में आकर घर छोड़कर चला गया है और अब कांदिवली में काम कर रहा है. उसने यह भी कहा कि वह नया मोबाइल लेकर गया है, इसलिए संपर्क नहीं हो पा रहा. लेकिन जब अजय ने विजय के पुराने काम की जगह पर जाकर जानकारी ली, तो वहां से बताया गया कि विजय ने हफ्ते भर पहले ही नौकरी छोड़ दी थी. इस बात से अजय को और भी ज्यादा शक हो गया.

लाश के ऊपर लगवाई टाइल्स, और खुद बुलाया देवर को
इसी बीच गुड़िया ने अजय को फोन करके कहा कि घर की पुरानी टाइल्स हटा दी गई हैं क्योंकि पाइपलाइन का कुछ काम चल रहा है. उसने अजय से कहा कि वह आकर नई टाइल्स लगवा दे. अजय ने भी बिना कुछ सोचे-समझे मदद के लिए हां कह दिया और जाकर टाइल्स का काम कर दिया.

उसे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि जिस जगह वो टाइल्स लगा रहा है, उसके नीचे उसके ही छोटे भाई की लाश दफन है. बाद में जब सारा सच सामने आया, तो अजय ने मीडिया से कहा, “मुझे नहीं पता था कि मैं अपने ही भाई की कब्र पर टाइल्स लगा रहा हूं.”

गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद खुला राज
जब विजय का कुछ अता-पता नहीं चला, तो परिवार के एक और सदस्य, अखिलेश ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. शक के आधार पर जब पुलिस ने विजय के घर में खुदाई करवाई, तो वहां से एक सड़ी-गली लाश बरामद हुई. यह लाश विजय की ही थी.

पुलिस को यह भी पता चला कि गुड़िया ने अखिलेश को भी यही कहा था कि विजय काम के लिए कुरला गया है.

पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को पकड़ा
पुलिस जांच में सामने आया कि विजय की हत्या करीब 5 या 6 जुलाई को की गई थी. ये काम उसकी पत्नी गुड़िया देवी और उसके प्रेमी मोनू विश्वकर्मा ने मिलकर किया था. हत्या के बाद दोनों ने मिलकर लाश को घर में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया. मंगलवार को पुलिस ने दोनों को पुणे के हड़पसर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को कोर्ट में पेशी हुई, जहां से दोनों को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

हत्या की वजह अब भी साफ नहीं, हथियार भी नहीं मिला
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या की असली वजह क्या थी. अभी तक पुलिस को कोई ऐसा हथियार नहीं मिला है जिससे विजय की हत्या की गई हो. शव को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि मौत का सही कारण सामने आ सके.

पेल्हार डिवीजन के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस सुहास बवचे ने बताया, “हमने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अब जांच में ये जानना बाकी है कि हत्या कैसे हुई और क्यों हुई.”

homecrime

टाइल्स का रंग अलग था, और पति गायब..जब जमीन खोदी गई तो बदबू आई, अंदर पड़ी थी…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment