[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह के बाद एक और पेसर के चोटिल होने से बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे में बेहतरीन प्रदर्शन से सबका दिल जीतने वाले आकाश दीप को एक महीने मैदान से दूर रहना होगा. आकाश दीप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में पीठ दर्द की वजह से नहीं खेल पाए थे. आकाश दीप की चोट बंगाल के लिए भी झटका है, जिसे गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी में प्री कवार्टर फाइनल मुकाबला खेलना है.
मीडियम पेसर आकाश दीप की चोट के बारे में अब नई रिपोर्ट आई हैं. क्रिकबज के मुताबिक पीठ दर्द के कारण सिडनी टेस्ट से बाहर रहने वाले आकाश दीप तकरीबन एक महीने तक कोई मैच नहीं खेल पाएंगे. उन्हें इलाज के लिए बेंगलुरू के एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) जाना होगा. एनसीए में बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी चोट पर करीब से नजर रखेगी और जरूरी इलाज देगी.
मोहम्मद शमी की फिटनेस कैसी? आज मिल जाएगा जवाब, नॉकआउट मुकाबले में उतरेंगे मैदान पर
28 साल के आकाश दीप को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो टेस्ट मैच में मौका मिला था. उन्होंने इन मैचों में 5 विकेट लिए थे. ओवरऑल 7 टेस्ट खेल चुके आकाश दीप ने अभी भारत के लिए वनडे या टी20 मैच नहीं खेले हैं. लेकिन टेस्ट मैच की लय देखने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी आजमाया जा सकता है. अब लगता है कि ऐसी उम्मीदें खत्म हो गई हैं.
भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 12 जनवरी को अपनी टीम घोषित करनी है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड से वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. भारत के जसप्रीत बुमराह इस समय चोटिल चल रहे हैं. मोहम्मद शमी की फिटनेस भी सवालों के घेरे में है. ऐसे में चयनकर्ता नए चेहरों को आजमा सकते हैं.
Tags: Akash Deep, Team india
FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 08:01 IST
[ad_2]
Source link