[ad_1]
Last Updated:
Team India new batting coach news: भारतीय टीम को नया बैटिंग कोच मिल सकता है. बीसीसीआई जल्द ही गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ में किसी दिग्गज बल्लेबाज को बतौर बैटिंग कोच नियुक्त कर सकती है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों की नाकामी के बाद भारतीय…और पढ़ें
नई दिल्ली. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित भारत के कई नामी गिरामी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बल्ले से फ्लॉप रहे. नतीजतन टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भारतीय टीम की लचर बल्लेबाजी से चिंतित है. बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए नया बैटिंग कोच नियुक्त कर सकती है. यह बैटिंग कोच भारत का कोई दिग्गज क्रिकेटर हो सकता है. जिसके नाम पर जल्द ही मुहर लग सकती है. हालांकि भारतीय बोर्ड की ओर से भी तक इसके लिए कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन बताया जा रहा है बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट के बीच इसको लेकर रिव्यू मीटिंग में चर्चा हुई है. घरेलू क्रिकेट दिग्गजों के नामों पर बोर्ड विचार कर रहा है.
वर्तमान में भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के अलावा मोर्ने मॉर्केल हैं जो गेंदबाजी कोच की भूमिका में हैं जबकि अभिषेक नायर असिस्टेंट कोच हैं. रयान डे डोशेट भी सहायक कोच की भूमिका में हैं वहीं टी दीलीप फील्डिंग कोच हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही है. भारतीय बल्लेबाजों के साथ साथ कोचिंग स्टाफ को भी लोग खूब खरी खोटी सुना रहे हैं. खासकर विराट कोहली के एक ही तरीके के आउट होने पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दिग्गजों का कहना है कि सपोर्ट स्टाफ में शामिल लोग क्या कर रहे हैं कि कोहली एक ही तरीके से बार बार अपना विकेट गंवा रहे हैं.
रोहित- विराट की खराब बैटिंग पर हुई चर्चा
ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद 11 जनवरी को मुंबई में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर संग हेड कोच गौतम गंभीर की मीटिंग हुई. रिव्यू मीटिंग में सपोर्ट स्टाफ को लेकर भी चर्चा हुई है . विराट कोहली और रोहित शर्मा की बैटिंग को लेकर भी चर्चा हुई है. दोनों का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में बेहद खराब रहा. टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण ने हाल में कहा था कि भारतीय टीम में इस समय ऐसा कोई मौजूद नहीं है जो विराट कोहली को ये बात सके की वो कहां गलती कर रहे हैं. भरत अरुण ने बताया कि एक बार रवि शास्त्री ने विराट की गलती पर काम किया था जिसका फायदा कोहली को मिला था.
रोहित 5 पारियों में 31 रन ही बना सके
रोहित शर्मा ने हाल में संपन्न बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 पारियों महज 31 रन बना सके. जबकि विराट कोहली ने 9 पारियों में 190 रन बनाए. कोहली ने पर्थ टेस्ट में सेंचुरी जड़कर टेस्ट सीरीज का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया लेकिन वह इस लय को आगे नहीं बरकरार रख पाए.उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट मैच में नाबाद 100 रन की पारी खेली थी.
New Delhi,Delhi
January 16, 2025, 07:09 IST
[ad_2]
Source link