Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

डेवाल्ड ब्रेविस सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एसए20 लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. प्रिटोरिया कैपिटल्स के कोच सौरव गांगुली ने इस खिलाड़ी को गेम चेंजर बताया है. जोहांसबर्ग में ऑक्शन टेबल पर गांगुली भी बैठे थे जिन्हो…और पढ़ें

टूट गए ऑक्शन के सारे रिकॉर्ड, गांगुली ने खोली तिजोरी, बोले- गेम चेंजर है वो…ब्रेविस के लिए गांगुली ने लुटाया खजाना.
नई दिल्ली. डेवाल्ड ब्रेविस पिछले कुछ समय से क्रिकेट की दुनिया में छाए हुए हैं. पिछले सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से आईपीएल में धमाल मचाने वाले ब्रेविस की एसए20 के ऑक्शन में भी धूम रही. उन्होंने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया. ब्रेविस एसए20 लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.ब्रेविस को सौरव गांगुली की कोचिंग वाली टीम प्रिटोरिया कैपिटल्स ने खरीदा. गांगुली ने ब्रेविस के लिए बोली लगाई. उन्होंने इस खिलाड़ी को हासिल करने के लिए खजाना लूटा दिया. दादा ने कहा कि प्रदर्शन के आगे उनके लिए पैसा मायने नहीं रखता. ब्रेविस को हासिल करने के लिए 4 टीमों ने बोली लगाई.

डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की कोचिंग वाली प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 16.5 मिलियन रैंड (लगभग 8.3 करोड़ रुपये) में खरीदा, जो 2022 में ट्रिस्टन स्टब्स के लिए भुगतान किए गए 9.2 मिलियन रैंड (लगभग 4.6 करोड़ रुपये) के पिछले रिकॉर्ड से कहीं अधिक है. नए हेड कोच गांगुली के नेतृत्व में सेंचुरियन स्थित फ्रेंचाइजी ने जोबर्ग सुपर किंग्स के साथ बोली प्रक्रिया में चली कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद इस 22 वर्षीय खिलाड़ी को अपनी टीम से जोड़ा. गांगुली ने मंगलवार को नीलामी के बाद कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वह बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और पिछले डेढ़ साल में उन्होंने अपने खेल में काफी सुधार किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन इसका सबूत है.’

मैं प्रदर्शन को कभी भी पैसे से नहीं जोड़ता: गांगुली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गांगुली ने कहा, ‘मैं प्रदर्शन को कभी भी पैसे से नहीं जोड़ता. 16.5 मिलियन रैंड की बात छोड़ भी दें, तो मेरा मानना ​​है कि वह एक शानदार प्रतिभा हैं. वह स्पिन को बहुत अच्छी तरह खेलते हैं, जो बेहद महत्वपूर्ण है. हमने हर पहलू पर गौर करके उन पर यह कीमत लगाई.’ दक्षिण अफ्रीका के टी-20 कप्तान मार्करम को डरबन सुपर जायंट्स ने 14 मिलियन रैंड (लगभग सात करोड़ रुपये) में खरीदा, जबकि सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने उन्हें राइट टू मैच कार्ड के तहत 12.4 मिलियन रैंड में रिटेन करने की कोशिश की थी.

‘मैं आंकड़ों के बारे में बात करने से हिचकिचाता हूं’
नीलामी के बाद एसए20 लीग के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने कहा, ‘मैं आंकड़ों के बारे में बात करने से हिचकिचाता हूं, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में इस तरह के निवेश को देखना रोमांचक है. सबसे अच्छी बात यह है कि फ्रेंचाइजी दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ियों का समर्थन कर रही हैं. मुझे लगता है कि यहां कुछ अच्छी प्रतिभाएं हैं. एसए20 ने उन्हें जो मंच प्रदान किया है, उससे उन्हें न केवल यहां (दक्षिण अफ्रीका में) फायदा हुआ है, बल्कि अन्य लीगों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उन्हें लाभ मिला है.’

84 खिलाड़ियों पर 65 करोड़ रुपये हुए खर्च
कुल मिलाकर छह फ्रेंचाइजी ने 84 खिलाड़ियों पर 129.3 मिलियन रैंड (लगभग 65 करोड़ रुपये) खर्च किए, जिसमें दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों पर 116.9 मिलियन रैंड (लगभग 59 करोड़ रुपये) खर्च किए गए. बारह अंडर-23 खिलाड़ियों पर कुल 22.8 मिलियन रैंड (लगभग 11.4 करोड़ रुपये) खर्च किए गए. युवा खिलाड़ियों में किशोर तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को डरबन सुपर जायंट्स ने 2.3 मिलियन रैंड में चुना, जबकि जैन्को स्मिट (जोबर्ग सुपर किंग्स), बयांडा माजोला (प्रिटोरिया कैपिटल्स) और जेजे बेसन (पार्ल रॉयल्स) ने भी एसए20 में अपने पहले सत्र के लिए अनुबंध हासिल किए.

26 दिसंबर से शुरू होगा एसए20 लीग
जोबर्ग सुपर किंग्स ने ऑलराउंडर वियान मुल्डर को नौ मिलियन रैंड (लगभग 4.5 करोड़ रुपये) और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर को 6.3 मिलियन रैंड (लगभग 3.1 करोड़ रुपये) में अनुबंधित किया. एसए20 का चौथा सत्र इस साल 26 दिसंबर से शुरू होगा और अगले साल 25 जनवरी तक चलेगा.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

टूट गए ऑक्शन के सारे रिकॉर्ड, गांगुली ने खोली तिजोरी, बोले- गेम चेंजर है वो…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment