[ad_1]
Last Updated:
भारतीय क्रिकेट में एक लंबे अर्से के बाद वो दौर आया है जब तीनों फार्मेट का कप्तान मुंबई से है और ये तीनों मुंबई इंडियंस के लिए खेलते है जिसका कप्तान हार्दिक पांड्या है. यानि कुल मिलाकर भारतीय क्रिकेट में जिस वर्चस्व की लड़ाई को…और पढ़ें
नई दिल्ली. पावर यानि सत्ता वो नशा है जिसको मिल जाए वो उसको छोड़ने को कतई तैयार नहीं और वर्चस्व पर खतरा हो तो लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते है राजनीति के मैदान पर ये आम देखने को मिलता है. पर ताकत की लड़ाई खेल के मैदान पर आ जाए और सत्ता किसी एक जगह या व्यक्ति विशेष के पास आ जाए तो वहां रार होना तय है.
क्रिकेट के मैदान पर अक्सर हम अहम की लड़ाई के बारे में सुनते आए है . कप्तान और कोच का टकराव , टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स का भिड़ जाना ये अक्सर सुनने को मिलता है . पर ऐसा बहुत कम उदाहरण है कि भारतीय क्रिकेट में वर्चस्व किसी एक का हो और वो लंबे समय तक अपनी ताकत से भारतीय क्रिकेट को प्रभाविक करें. इन दिनों भारतीय क्रिकेट कुछ ऐसे ही समय औक समस्या से गुजर रही है जहां सत्ता एक जगह पर कंद्रित हो गई है.
मुंबई बनी कप्तानों की फैक्ट्री !
भारतीय क्रिकेट नें वो जमाना भी देखा है जब टीम में 7-8 मुंबई के खिलाड़ी खेला करते थे. मुंबई का ही कप्तान और मुंबई का ही उप कप्तान और तो और मुंबई का मैनेजर भी होता था. बची खुची जगह दिल्ली के खिलाड़ी ले जाते थे और एक समय में भारतीय टीम मुंबई और दिल्ली के खिलाड़ियों से बन जाती थी. समय के साथ भारतीय क्रिकेट में बहुत कुछ बदला और कपिल देव के वर्ल्ड कप जिताने के बाद सोच बदली और लगा कि महानगरों के बाहर भी क्रिकेट है. कपिल देव के बाद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी विराट कोहली सबने भारतीय क्रिकेट में सफलता के नए आयाम लिखे. विराट के बाद रोहित टीम के कप्तान बने और एक लंबे अर्से के बाद किसी मुबई के खिलाड़ी के पास टीम की कमान गई थी . टीम ने रोहित की कप्तानी में टी 20 वर्ल्ड कप भी जीता . रोहित के कप्तान रहते रहते मुबई से तीन और कप्तान तैयार हो रहे थे . जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव जो अलग अलग कप्तानी के लिए अपना दावा भी पेश कर रहे थे . यानि कप्तानी के रेस में सिर्फ मुंबई ही नजर आ रहा था. आज टी-20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव है वनडे की कप्तानी रोहित करेंगे वही टेस्ट के लिए अपना दावा जसप्रीत बुमराह ठोंक चुके है . साफ है एक बार फिर भारतीय क्रिकेट में मुंबई का वर्चस्व नजर आ रहा है .
तीनों भारतीय कप्तान का भी एक कप्तान
मौजूदा समय के तीनों भारतीय कप्तान रोहित शर्मा , सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जिस कप्तान के अंडर में खेलते है वो भी मुंबई से है. हार्दिक मुंबई इंडियस के कप्तान है और उनकी कप्तानी में देश के तीन कप्तान खेलते है जो मुंबई क्रिकेट की ताकत को दर्शाता है और साथ ही ये संकेत देता है कि देश में क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले मुंबई भारतीय क्रिकेट में अपना प्रभाव बनाने के लिए कितनी तेजी से काम कर रहा है. कहानी मुंबई के चार कप्तानों पर खत्म नहीं होती अगला युवा कप्तान के तौर पर जिसको प्रोजेक्ट कर रहा है वो भी मुंबई से खेलता है और क्या पता जल्दी ही कप्तानों की लिस्ट में और एक मुंबई का नाम जुड़ जाए .
New Delhi,Delhi
January 15, 2025, 14:27 IST
[ad_2]
Source link