Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

ट्रांसपेरेन्ट फोन के बाद अब एक और नया फोन मचाएगा खलबली, फीचर्स हुए लीक, कीमत होगी सस्ती!

हाइलाइट्स

फोन में ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 6 और डुअल 5जी कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलेगा.आने वाला फोन एक नए मीडियाटेक डाइमेंशन प्रोसेसर से लैस होगा.CMF फोन 1 में डुअल रियर कैमरा यूनिट होगी जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी मिलेगा.

CMF फोन 1 को कंपनी 8 जुलाई को लॉन्च करने के लिए तैयार है. 8 जुलाई को इस फोन के साथ कंपनी सीएमएफ बड्स प्रो 2 और सीएमएफ वॉच प्रो 2 को भी पेश किया जाएगा.  लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा और फोन फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. नथिंग का सब-ब्रांड CMF अपने आने वाले फोन में इस्तेमाल किए जाने वाले कंपोनेन्ट के बारे में लगातार टीज़र जारी कर रहा है, और उम्मीद की जा रही है कि फोन को बजट सेगमेंट में पेश किया जाएगा.

फोन को लेकर जानकारी मिली है कि ये एक नए मीडियाटेक डाइमेंशन प्रोसेसर से लैस होगा. आने वाले फोन में 8GB रैम की रैम दी जा सकती है. साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले होने की बात भी सामने आई है.

ये भी पढ़ें-  Inverter के साथ भूलकर भी न करें ये 5 गलती, लग सकती है भयंकर आग, जान जाने का जोखिम भी

X पर किए गए एक पोस्ट में कंपनी ने बताया है कि सीएमएफ फोन 1 में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 5G SoC प्रोसेसर दिया जाएगा. साथ ही ये भी दावा किया गया है कि इस नए लॉन्च किए गए ऑक्टा-कोर चिपसेट ने 673,000 अंकों के साथ AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट में स्नैपड्रैगन 782G, डाइमेंशन 7050 और स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से बेहतर परफॉर्मेंस के साथ आते हैं.

ये पहले से ही कंफर्म हो गया है कि इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा.

ये भी पढ़ें- कितनी देर चलाने के बाद बंद करना चाहिए AC, क्या बार-बार ON,OFF करने से हो जाएगा खराब? जानिए

CMF फोन 1 में 8 जीबी रैम दी जा सकती है. सीएमएफ के नए फोन में रैम बूस्टर तकनीक के साथ ऑनबोर्ड मेमोरी को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करेगा.

फोन का डाइमेंशन 7300 चिपसेट TSMC की 4nm Gen 2 प्रोसेसर पर बेस्ड है और इसमें 2.5GHz की क्लॉक स्पीड के साथ चार परफॉर्मेंस कोर शामिल है. इस चिपसेट से आने वाले फोन में ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 6 और डुअल 5जी कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलेगा.

कितनी हो सकती है कीमत?
पिछले लीक के मुताबिक सीएमएफ फोन 1 में डुअल रियर कैमरा यूनिट होगी जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी मिलेगा. इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा. कीमत को लेकर ऑफिशियल जानकारी तो नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि इसे 20,000 रुपये से कम दाम में लॉन्च किया जाएगा.

Tags: Mobile Phone, Nothing Ear 1

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment