[ad_1]
Last Updated:
aligarh news today in hindi: देश के गिनती के शहरों में ही विकास सीमित हो जाने और उद्योग धंधे भी उन्हीं शहरों में होने से उन शहरों में भीड़ बढ़ रही है. इससे तमाम तरह की दिक्कतें पैदा हो रही है. इसे देखते हुए अब …और पढ़ें

ट्रांसपोर्ट नगर बनेगा अलीगढ़ का नया कमर्शियल हब, 1600 भूखंडों का आवंटन
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) की तरफ से खैर रोड पर विकसित किए जा रहे ट्रांसपोर्ट नगर में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. लगभग 85 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैले इस क्षेत्र में कुल 1,900 भूखंडों में से अब तक 1,600 का आवंटन किया जा चुका है. बीते कुछ महीनों में ई-ऑक्शन के जरिए हुई नीलामी में एडीए को करोड़ों रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जिससे इस प्रोजेक्ट को गति मिली है.
ट्रांसपोर्ट नगर को शहर का नया कमर्शियल हब बनाने की योजना पर तेजी से कार्य हो रहा है. आवंटित भूखंडों पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है. यहां अंतरराष्ट्रीय बैंक, पेट्रोल पंप, सीएनजी स्टेशन, ट्रैक्टर शोरूम, अस्पताल और होटलों के ब्रांच खुलने की योजना है, जिससे यह क्षेत्र अलीगढ़ के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
पहले चरण में लॉटरी प्रणाली से 1420 भूखंडों की नीलामी हुई थी, जबकि पिछले माह 178 भूखंडों की ई-ऑक्शन के माध्यम से बिक्री हुई. इस आधुनिक प्रणाली ने पारदर्शिता को बढ़ावा दिया है और भूखंडों की बिक्री से एडीए को अच्छे राजस्व की प्राप्ति हुई है. इस सफलता को देखते हुए एडीए अब शेष भूखंडों की नीलामी भी ई-ऑक्शन के जरिए करने की योजना बना रहा है.
हालांकि, कुछ पुराने आवंटियों ने अभी तक अपनी किश्तें जमा नहीं की हैं. ऐसे 38 डिफाल्टरों को अंतिम नोटिस जारी किया गया है. यदि वे समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो उनके भूखंडों का आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा और उन्हें फिर से नीलामी में शामिल किया जाएगा.
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की वीसी अपूर्वा दूबे ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर को बड़े बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों का केंद्र बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं. आने वाले समय में ई-ऑक्शन की नई तारीखें जारी की जाएंगी और अधिकतम बोली लगाने वालों को भूखंड आवंटित किए जाएंगे. ट्रांसपोर्ट नगर अलीगढ़ के भविष्य का एक महत्वपूर्ण पड़ाव बनने जा रहा है, जहां व्यापार, निवेश और रोजगार की अपार संभावनाएं मौजूद हैं.
[ad_2]
Source link