Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Chandauli News: स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई. महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण रेल प्रशासन को

X

ट्रेन में चढ़ते समय चंदौली के डीडीयू स्टेशन पर हादसा, आरपीएफ जवानों ने ऐसे बचाई 2 की जान

डीडीयू रेलवे स्टेशन 

चंदौली: देश के कई रेलवे स्टेशनों पर इस समय भारी भीड़ चल रही है. लोग महाकुंभ मेले में शामिल होने औऱ संगम स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. संगम के बाद लोग उत्तर प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों पर घूमने पहुंच रहे हैं. इन स्थलों में चित्रकूट, काशी विश्वनाथ, अयोध्या और विंध्याचल सहित कई धाम हैं. महाकुंभ के चलते सिर्फ ट्रेनों के अंदर ही नहीं बल्कि रेलवे स्टेशनों औऱ जंक्शन पर भी भारी भीड़ लग रही है. इससे कई घटनाएं भी घटित हुई हैं. भीड़ के चलते कोई बड़ी घटना न होने पाए ऐसे में स्टेशनों पर लोगों को संभालने के लिए आरपीएफ के जवान भी अपनी ड्यूटी में लगे हैं. आरपीएफ जवानों ने चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर 2 श्रद्धालुओं की जान बचाई है.

प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बिहार जाने वाली ट्रेन में एक महिला यात्री चढ़ने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान वह चलती ट्रेन से गिरने लगी. मौके पर तैनात आरपीएफ जवान ने तत्काल दौड़कर महिला को खींचकर प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित कर लिया. डरी महिला ने जवान को धन्यवाद दिया.

ऐसे कर रहे हैं यात्रियों की मदद
प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर एक और घटना हुई. एक श्रद्धालु चलती ट्रेन से उतरते समय फिसल गया और ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरने लगा. आरपीएफ की महिला सब इंस्पेक्टर अर्चना मीणा ने सूझबूझ दिखाते हुए यात्री को सुरक्षित बाहर खींच लिया. स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पूरी घटना कैद हो गई. महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण रेल प्रशासन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद आरपीएफ जवान पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं और यात्रियों की मदद कर रहे हैं.

2 श्रद्धालुओं की बचाई जान
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने लोकल 18 से बताया कि डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ जवानों ने 2 श्रद्धालुओं की जान बचाई है. प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बिहार जाने वाली ट्रेन में एक महिला यात्री चढ़ने की कोशिश कर रही थी. चलती ट्रेन से वह गिरने लगी. मौके पर तैनात आरपीएफ जवान ने तत्काल दौड़कर महिला को खींचकर प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित कर लिया. इसी तरह प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर एक और घटना हुई. एक श्रद्धालु चलती ट्रेन से उतरते समय फिसल गए और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरने लगे. आरपीएफ की महिला सब इंस्पेक्टर अर्चना मीणा ने सूझबूझ दिखाते हुए यात्री को सुरक्षित बाहर खींच लिया.

homeuttar-pradesh

ट्रेन में चढ़ते समय चंदौली के डीडीयू स्टेशन पर हादसा, आरपीएफ ने ऐसे बचाई जान

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment