Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Kaila Devi Rajasthan : माता-पिता के साथ परिवार के करीब 16 लोगों का समूह यात्रा के लिए निकला है. वे 5 से 6 दिनों में राजस्थान पहुंचेंगे. घर में हर नया बच्चा होने पर ऐसा ही करते हैं.

X

ट्रॉली बैग में बच्चे को बिठाकर 250 किमी की पैदल यात्रा पर निकला दंपति, कराने जा रहा ये काम

ट्रॉली बैग में जाता बच्चा ।

हाइलाइट्स

  • फिरोजाबाद का दंपति बेटे को ट्रॉली बैग में बैठाकर यात्रा पर निकला.
  • बेटे का मुंडन कराने के लिए कैला देवी मंदिर जा रहे हैं.
  • 250 किमी की पैदल यात्रा में 5-6 दिन लगेंगे.

आगरा. नवरात्रि से पहले राजस्थान के करौली स्थित मां कैला देवी की यात्रा शुरू हो चुकी है. इस यात्रा का भक्तों के बीच विशेष महत्त्व है. आगरा समेत आसपास के जिलों से सैकड़ों श्रद्धालु 200 से 300 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर माता के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचते हैं. इन दिनों सड़कों पर दिन-रात चलते भक्तों की भीड़ देखी जा सकती है. बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सभी श्रद्धा और आस्था के साथ इस यात्रा का हिस्सा बनते हैं. ऐसी ही अनूठी श्रद्धा की मिसाल फिरोजाबाद के एक दंपति ने पेश की है, जो अपने दो साल के बेटे को ट्रॉली बैग में बैठाकर कैला देवी की यात्रा कर रहे हैं. माता-पिता ने बेटे का मुंडन कैला देवी के दरबार में कराने की मन्नत मांगी थी और अब वे उसे लेकर पैदल यात्रा पर निकले हैं.

ट्रॉली बैग में दो साल का आर्यन 

लोकल 18 की टीम ने सड़क पर चलते इस अनोखे दंपति को देखा, जो ट्रॉली बैग को खींचते हुए पैदल यात्रा कर रहे थे. बातचीत में बच्चे के पिता आशू ने बताया कि उनके बेटे का नाम आर्यन है और वो मात्र दो साल का है. उनकी पत्नी रेखा और परिवार के अन्य सदस्य भी इस यात्रा में शामिल हैं. वे फिरोजाबाद से पैदल यात्रा शुरू कर पहले दिन 45 किलोमीटर का सफर तय कर आगरा पहुंचे हैं.

परंपरा के तहत कराएंगे मुंडन
आशू और रेखा का कहना है कि उनके परिवार में परंपरा है कि हर बच्चे का मुंडन मां कैला देवी के दरबार में ही कराया जाता है. माता के प्रति उनकी गहरी आस्था है, इसलिए वे हर साल पैदल यात्रा करते हैं. इस बार भी उनका 15-16 लोगों का समूह यात्रा के लिए निकला है. वे करीब 5 से 6 दिनों में राजस्थान स्थित कैला देवी मंदिर पहुंचेंगे.

ऐसे आया अनोखा आइडिया

आशू ने बताया कि इतनी लंबी यात्रा में बच्चे को गोद में उठाकर चलना मुश्किल था, इसलिए उन्होंने एक अनोखा तरीका अपनाया. उन्होंने पीठ पर टांगने वाले बैग की बजाय ट्रॉली बैग का इस्तेमाल किया. इसी बैग में बच्चे का खाना-पीना और कपड़े रखे गए हैं और ऊपर बेटे को बिठा दिया गया है. अब वे पूरे 250 किलोमीटर की यात्रा इसी तरह पूरी करेंगे.

homefamily-and-welfare

ट्रॉली बैग में बच्चा, 250 किमी की पैदल यात्रा, ये काम कराने जा रहा दंपति

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment