[ad_1]
Sehund Plants In Hindi: एक ऐसा कांटेदार और मांसलदार हरा पौधा जिसे अक्सर लोग जंगल झाड़ समझ लेते हैं. हकीकत में यह आम पौधा नहीं बल्कि इसके फायदे हैरान करने वाले हैं. शास्त्रों में स्नूही नाम से वर्णित यह औषधि किसी संजीवनी से कम नहीं है. यह औषधि साधारण तौर पर सेहुंण के नाम से प्रख्यात है. यह अनेक रोगों में बेहद लाभकारी और गुणकारी हैं. सेहुंण का उपयोग ठंड के मौसम में काफी फायदेमंद होता है.
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र यादव ने कहा कि वो लगभग डेढ़ दशक यानी 15 साल से आयुर्वेद में पदस्थ हैं. उन्होंने बताया कि आयुर्वेद शास्त्र में सेहुंण एक बहुत गुणकारी पौधा है . स्नूही नाम से इसको शास्त्रों में वर्णित किया गया है. यह कांटेदार, मोटी पत्तियां और मांसलदार हरे रंग का पौधा होता है.
इन रोगों में बेहद उपयोगी
1. खांसी-जुकाम में लाभ: इसके पत्तों को थोड़ा सा आग पर सेंक लें. अब इसे निचोड़कर रस निकाल लें. इसके रस में नमक डालकर एक चम्मच सेवन करे. ऐसा करने से खांसी-जुकाम में काफी राहत मिलती है.
2. बवासीर में लाभ: इसके दूध में हल्दी चूर्ण मिलाकर थोड़ा गर्म कर दें. इसे लगाने से मस्से का सूजन और दर्द खत्म होता है.
3. पेट साफ: यह औषधि तीव्र विरेचन होती है. इसके पत्ते या तना के रस को एक चम्मच की मात्रा में सेवन करें इससे पेट साफ होता है जिससे कई बीमारियां दूर होती हैं.
4. विरेचन का तरीका: सेहुंण का दूध किसी बर्तन में निकाल लें. दूध में काली मिर्च को डूबा कर रख दें. अब काली मिर्च को निकलकर धूप में थोड़ा सुखा लें. दो काली मिर्च के सेवन से कब्ज गैस पाचन तंत्र और अपच की समस्या दूर होगी.
इसे भी पढ़ें – पानी नहीं…सुबह-सुबह पीएं ये 3 गर्म ड्रिंक्स, छूमंतर हो जाएगा वजन, चमक उठेगी स्किन!
इस बात का रखें ध्यान
यह औषधि तीव्र विरेचनी होती है इसलिए, बगैर चिकित्सक से परामर्श लिए इसका उपयोग न करें. हालांकि, इसके पत्ते और तने के रस का सेवन आराम से किया जा सकता है. लेकिन, दूध का सेवन चिकित्सक ही निर्धारित कर सकता है.
Tags: Health tips, Local18
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 10:58 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
[ad_2]
Source link