Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Agra Latest News: यूपी के आगरा में थाना प्रभारी सर्दी की रात में पुलिस जवानों को चाय पिला रहे और बिस्किट बांट रहे हैं. वहीं ड्यूटी कर रहे PRV के जवानों का हौंसला बढ़ाया जा रहा है. हर और पुलिस के इस काम की तार…और पढ़ें

ठंड में रात को ड्यूटी कर रहे थे जवान, अचानक चाय लेकर पहुंचे इंस्पेक्टर, देखते ही पुलिस स्टॉफ ने किया सैल्यूट

थाना प्रभारी सर्दी की रात में स्टॉफ को कर रहे चाय और बिस्किट का वितरण.

आगरा. सर्दी भरी रात में अब आगरा के पुलिस अधिकारी अपने स्टाफ का मनोबल बढ़ाने के लिए अलग-अलग काम कर रहे हैं. जिसके बाद से इन अधिकारियों की चर्चा जोर शोर से हो रही है. स्टाफ के साथ ही यह पुलिस अधिकारी देर रात को सड़कों पर निकलते हैं, अपने कमरे से PRV के जवानों को चाय बनाते है, और फिर सड़कों पर आकर अपने थाने के और PRV के जवानों को चाय और बिस्किट देते हैं. जिसके बाद अब हर तरफ पुलिस के जवान इस थाना प्रभारी की चर्चा करते हुए दिख रहे हैं.

यह है पूरा मामला
आगरा के थाना खंदौली के प्रभारी निरीक्षक राकेश चौहान के इस काम की चर्चा हर और हो रही है. प्रभारी निरीक्षक ने अपने थाने के स्टाफ और PRV के जवानों को इस सर्दी भरी रात में सर्दी से बचाव और मनोबल बढ़ाने के लिए अनोखा तरीका निकाला है. एक रात को वह जब गश्त पर थे तो PRV के जवान सर्दी में ठिठुर कर अपनी ड्यूटी कर रहे थे. उसके बाद से सर्दी से बचाव और अपने स्टाफ का मनोबल बढ़ाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. हर रोज अपने कमरे से केतली में चाय, काफी और बिस्किट लेकर गश्त पर गए, और फिर थाने के स्टाफ के साथ ही जहां जहां पर PRV पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई, वहां पर उनको चाय, कॉफी और बिस्किट दिए.

सुबह 4 बजे मंदिर पहुंचा पुजारी, अंदर बैठी रो रही थी महिला, आंखें देख महंत बेहोश

इस सर्दी की रात में पुलिस के जवान नम आंखों से अपने अधिकारी का धन्यवाद देते हुए नजर आए. तभी राहगीरों ने थाना प्रभारी के इस काम के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. जिसके बाद से हर और पुलिस के इस अधिकारी की चर्चा जोर शोर से हो रही है.

छुट्टी पर घर आया सेना का जवान, बड़े अरमान से रात को गया पत्नी के पास, फिर जो हुआ…

पुलिस और समाज के रिश्ते होंगे मजबूत
इस बारे में जब News 18 ने खंदौली थाना प्रभारी राकेश चौहान से बात की तो उन्होंने बताया कि सर्दी की रात में हमारा स्टाफ अपनी ड्यूटी को अंजाम देता है, उनकी देखभाल करना हमारा दर्ज है, इसके साथ ही स्टाफ का मनोबल बढ़ेगा. पुलिस और समुदाय के बीच संबंधी को मजबूत करने में भी मदद होगी.

homeuttar-pradesh

ठंड में रात को ड्यूटी कर रहे थे जवान, अचानक चाय लेकर पहुंचे इंस्पेक्टर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment