Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

ठग ने भेजा वेब लिंक, मिनटों में खाली हो गया बैंक अकाउंट! जानें कैसे पेटीएम…

ग्वालियर. ग्वालियर में ठगों ने एक युवक का पेटीएम ऐप अपडेट करने के नाम पर कस्टमर केयर का कर्मचारी बनकर युवक के बैंक अकाउंट से 39 हजार रुपए निकाल लिए. इत्तेफाकन हुआ ये कि ठीक 30 मिनट पहले ही कार्डधारी युवक ने एक बड़ा भुगतान कर दिया था. वरना लाखों रुपए की चपत लग जाती. ठगी का पता चलते ही युवक ने सबसे पहले अकाउंट ब्लॉक कराते हुए पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने युवक की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

अफसर बन किया काॅल
दरअसल ग्वालियर के विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र स्थित गोविंदपुरी निवासी नरोत्तम कुमार एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं. उनका बैंक अकाउंट यूनियन बैंक की जिला न्यायालय शाखा में है. नरोत्तम ने इंटरनेट से पेटीएम अपडेट करने के लिए कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया और बातचीत की. कॉल रिसीव करने वाले ने जल्द ही उनकी परेशानी का हल कराने का बोला. कुछ ही देर में बैंक अफसर का कॉल आने की बात कही. थोड़ी देर बाद कॉल आया. सामने वाले ने खुद को बैंक अफसर बताते हुए कहा, कि उनके मोबाइल में टेक्निकल फॉल्ट आ गया है. अब उनको पेटीएम वापस इंस्टॉल करना होगा.

वेब लिंग पर क्लिक करने से अकाउंट से उड़े पैसे
इसके बाद ठग ने एक वेब लिंक उन्हें सेंड की. लिंक ओपन करते ही एपीके फाइल ओपन हुई. इसमें जानकारी दर्ज करते ही कॉल आया कि वह अपना फोन वापस स्टार्ट कर लें. जैसे ही मोबाइल को ऑन किया, तो अकाउंट से रुपए निकाले जाने के मैसेज आने लगे. नरोत्तम बैंक के पास ही थे. पांच मिनट में बैंक पहुंच गए और खाता ब्लॉक कराया. नरोत्तम ने पेटीएम काम नहीं करने पर उन्होंने बैंक से कुछ बड़े पेमेंट कर दिए थे. इसके चलते वह ठगों के शिकंजे में आने से बच गए. अगर वह बैंक से दूर होते, तो पूरा पैसा निकल जाता. फ्रॉड का शिकार होने पर क्राइम ब्रांच की साइबर सेल पहुंचे और मामले की शिकायत की.

पुलिस कर रही हैं जांच 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि युवक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी ठग को तलाश लिया जाएगा.

Tags: Crime News, Gwalior news, Local18, Madhya pradesh news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment