[ad_1]
Last Updated:
महोगनी के बीज से लेकर पत्तियों तक में कई औषधीय गुण छिपे होते हैं, जो शरीर के लिए लाभकारी हैं. महोगनी डायबिटीज के क्षेत्र में बेहतर परिणाम देता है और इंसुलिन तैयार करने में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है.

महोगनी के बीज और पत्तियों में होते है कई तरह के औषधीय गुण
हाइलाइट्स
- महोगनी के बीज और पत्तियों में औषधीय गुण होते हैं.
- महोगनी डायबिटीज के इलाज में कारगर है.
- महोगनी के बीज गैस और अन्य बीमारियों से राहत देते हैं.
सहरसा: कहा जाता है कि प्रकृति में मौजूद पेड़-पौधों के फल, पत्तियां, टहनियां और छाल हर व्यक्ति को लाभ पहुंचाते हैं. इनका उपयोग करने का तरीका भले ही अलग-अलग हो, लेकिन ये शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं. ऐसे ही औषधीय पौधों में से एक है महोगनी का पौधा. महोगनी के बीज से लेकर पत्तियों तक में कई औषधीय गुण छिपे होते हैं, जो शरीर के लिए लाभकारी हैं. इतना ही नहीं, इसका उपयोग शक्तिवर्धक दवाइयां बनाने में भी किया जाता है. साथ ही, खेती-बाड़ी में कीटनाशक तैयार करने में भी यह कारगर है. लोग बड़े चाव से महोगनी के बीज को पानी के साथ या बिना पानी के खाते हैं.
महोगनी के बीज और पत्तियों के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में गोल्ड मेडलिस्ट और इनो बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक बबन कुमार सिंह ने विस्तार से बताया. उन्होंने इस पेड़ की विशेषताओं के साथ-साथ इसके बीज और पत्तियों के उपयोग की जानकारी भी साझा की.
महोगनी पेड़ के फायदे
दरअसल, लोकल 18 के कैमरे में एक तस्वीर कैद हुई, जिसमें सड़क किनारे एक विशाल महोगनी का पेड़ दिखाई दिया. देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में उस पेड़ से एक फल टूटकर नीचे गिर गया और उसकी पत्तियां सड़क पर बिखर गईं. यह देखकर आसपास के लोग पत्तियों को इकट्ठा करने लगे और उनमें से बीज निकालकर वहीं खाने लगे. लोगों का मानना है कि इसके सेवन से गैस, डायबिटीज सहित कई अन्य बीमारियों से राहत मिलती है. वे कहते हैं कि हम प्रतिदिन इन बीजों को खाते हैं और घर भी ले जाते हैं.
डायबिटीज के लाभदायक
इस बारे में जानकारी देते हुए बबन कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में प्रकृति के सभी पेड़-पौधे, उनके फल, बीज, पत्तियां, टहनियां और छाल हर व्यक्ति के लिए लाभकारी है. खास तौर पर महोगनी डायबिटीज के क्षेत्र में बेहतर परिणाम देता है और इंसुलिन तैयार करने में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि करेले में जितने गुण होते हैं, उससे कहीं अधिक गुण महोगनी के बीज में पाए जाते हैं. इसलिए हर व्यक्ति को महोगनी की विशेषताओं के बारे में जानना चाहिए और इसका लाभ उठाना चाहिए.
Saharsa,Saharsa,Bihar
March 13, 2025, 08:31 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
[ad_2]
Source link