Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

बॉलीवुड में कई अभिनेताओं ने अपनी शुरुआत की है, लेकिन उनमें से कुछ ही सफलता की राह पर चल पाए हैं. कुछ एक ही फिल्म के बाद गुमनाम हो गए. उन्हीं में से एक हैं. विक्की अरोड़ा, जिन्होंने फिरोज खान की फिल्म ‘यलगार’ से…और पढ़ें

डायरेक्टर की बहन की वजह से बना हीरो, डेब्यू करते ही मिला संजय दत्त से बड़ा रोल, पहली फिल्म ही बन गई आखिरी

तीनों खान ने रिजेक्ट की थी ये फिल्म

हाइलाइट्स

  • विक्की अरोड़ा ने ‘यलगार’ से डेब्यू किया.
  • फिल्म में संजय दत्त से बड़ा रोल मिला.
  • ‘यलगार’ के बाद विक्की का करियर खत्म हो गया.

नई दिल्ली. साल 1992 फिरोज खान की फिल्म ‘यलगार’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म में फिरोज ने अपनी बहन के कहने पर एक नए नवेले एक्टर को इंडस्ट्री में लॉन्च किया. अपनी डेब्यू फिल्म से ही विक्की रातोंरात स्टार बन गए. लेकिन उनका करियर ग्राफ ज्यादा लंबा नहीं सका और हिट देने के बाद भी वह इंडस्ट्री से दूर हो गए.

साल 1992 में आई हिट फिल्म ‘यलगार’ को फिरोज खान ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म का एक गाना ‘हो जाता है कैसे प्यार’ तो उस दौर में काफी बड़ा हिट साबित हुआ था. खूबसूरत नौजवान लड़के विक्की अरोड़ा ने इस गाने में सभी का दिल जीत लिया था. वह इस गाने में मनीषा कोइराला के साथ डांस करते हुए नजर आए थे. फिल्म ने उन्हें स्टार तो बना दिया, पर इसके बाद उनका फिल्मी करियर डूब गया. यह उनकी पहली और आखिरी फिल्म साबित हुई.

‘शोले’ का वो जबरदस्त सीन, ब्लॉकबस्टर फिल्म से जिसे किया गया था डिलीट, संजीव कुमार का दिखा था खूंखार लुक

डायरेक्टर की बहन की वजह से बने हीरो?
एनडीटीवी में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक विक्की अरोड़ा मुंबई पढ़ने आए थे. कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग कर रहे थे. उस दौरा उन्होंने कई फेमस ब्रांड के असाइनमेंट भी साइन किए थे. कहा तो ये भी जाता है कि जिस कॉलेज में फरदीन खान की बहन लैला खान थीं, उसी में विक्की भी थे. फिरोज खान जिस वक्त अपनी फिल्म यलगार के लिए लीड हीरो की तलाश में थे, तभी लैला ने उन्हें विक्की के बारे में बताया और उन्हें ये फिल्म मिल गई और वह हीरो बन गए.

तीनों खान को पछाड़ बना था हीरो
फिरोज की इस फिल्म के लिए विक्की पहली पसंद नहीं थे. इससे पहले फिरोज ने ये फिल्म शाहरुख, सलमान और आमिर से भी इस फिल्म के लिए बात की थी, लेकिन बात नहीं बनी और फिल्म विक्की के हाथ लगी. इसके बाद भी कई एक्टर से बात की थी, लेकिन कहीं भी बात पक्की नहीं हो सकी. आखिर, उन्होंने एक नए एक्टर को फिल्म में कास्ट किया और वह रातोंरात स्टार बन गया.

बता दें कि इस फिल्म में संजय दत्त भी अहम भूमिका में नजर आए थे. लेकिन डायरेक्टर ने इस फिल्म में विक्की को संजय से भी बड़ा रोल दिया था. फिल्म के एक गाने में तो इन्हें काफी पसंद किया गया था. लेकिन इस फिल्म के बाद उन्होंने ज्यादा काम नहीं किया और वह देखते ही देखते एक्टिंग की दुनिया से गायब हो गए.

homeentertainment

डायरेक्टर की बहन की वजह से बना हीरो, डेब्यू करते ही मिला संजय दत्त से बड़ा…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment