Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्रि ने फिल्म ‘दामिनी’ की 32वीं वर्षगांठ पर अपनी भावनाएं साझा कीं. 1993 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ की कमाई की थी.

डायलॉग हिट, फिल्म सुपरहिट…सनी देओल, ऋषि कपूर और मीनाषी शेषाद्रि की वो फिल्म, जिसने 32 साल पहले कर दिया था कमाल

डायलॉग हिट, फिल्म सुपरहिट…सनी देओल, ऋषि कपूर और मीनाषी शेषाद्रि की वो फिल्म, जिसने 32 साल पहले कर दिया था कमाल

हाइलाइट्स

  • सनी देओल और मीनाक्षी ने ‘दामिनी’ की 32वीं वर्षगांठ मनाई.
  • ‘दामिनी’ ने 1993 में 11 करोड़ की कमाई की थी.
  • फिल्म ने गैंग रेप जैसे मुद्दे पर ध्यान केंद्रित किया.

नई दिल्ली: ‘तारीख पर तारीख मिलती है, लेकिन नहीं मिलता न्याय…’ सनी देओल की सुपरहिट फिल्म ‘दामिनी’ का जिक्र हो तो ये डायलॉग याद आना स्वाभाविक है. गैंग रेप जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी इस फिल्म की रिलीज को 32 साल हो चुके हैं. इस अवसर पर सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपनी भावनाएं इंस्टाग्राम पर साझा कीं.

राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित ‘दामिनी’ 30 अप्रैल 1993 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्रि ने टाइटल रोल निभाया था और उनके अपोजिट ऋषि कपूर थे. सनी देओल सपोर्टिंग एक्टर के रूप में थे, लेकिन रिलीज के बाद सबसे ज्यादा चर्चा उन्हीं की हुई. शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया पर कम शब्दों का उपयोग करने वाले सनी ने अपने जज्बात खुलकर बयान किए.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment