Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Ghazipur Latest News: यूपी के गाजीपुर में डीएम ऑफिस में एक युवक फर्जी अधिकारी बनकर फोन करता है और खुद को वित्त मंत्रालय का अधिकारी बताकर रिश्वत मांगता है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

डीएम ऑफिस में युवक ने घुमाया फोन, कहा- ‘मेरा नाम, और… ‘ सुन अधिकारी  के छूटे पसीने

जिला पंचायत गाजीपुर एएमए अरविंद कुमार आंनद की तस्वीर.

गाजीपुर. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां डीएम ऑफिस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक का फोन आया. जी हां फोन पर युवक ने खुद को वित्त मंत्रालय का अधिकारी बताया. युवक बोला मेरा नाम अंकित निषाद है और मैं वित्त मंत्रालय में कार्यरत हूं, मुझे एएमए और जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत मिली है. सुनते ही अधिकारियों के होश उड़ गए. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

दरअसल, जिस युवक ने डीएम ऑफिस में फोनकर खुदको वित्त मंत्रालय में अधिकारी बता रहा था, जांच में वह फर्जी निकला. जिसके बाद उसके खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. गाजीपुर जिला पंचायत परिषद के अपर मुख्य अधिकारी ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि आरोपी अंकित निषाद नामक व्यक्ति ने खुद को वित्त मंत्रालय का अधिकारी बताकर डीएम कार्यालय में फोन किया था और अधिकारियों से मोटी रिश्वत मांगी थी.

IIT BABA ने खोला संत प्रेमानंद का राज, बोले- ‘उनके आश्रम में…’, आगे जो बताया नहीं होगा यकीन

युवक ने फोन कर कहा कि मैं वित्त मंत्रालय से बोल रहा हूं, जिला पंचायत परिषद को संदेश दिया जाए कि वो उससे बात कर लें. सन्देश मिलने के बाद जब जिला पंचायत परिषद के एएमए ने फोन किया तो आरोपी ने खुद को वित्त मंत्रालय का अधिकारी अंकित निषाद बताते हुए एएमए और जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ पीएमओ में शिकायत मिलने की बात कही.

गरीब युवती के घर पहुंची पुलिस, दरोगा ने पूछा- कौन हो तुम? जवाब सुन अफसर के छूटे पसीने

आरोपी ने शिकायत मैनेज करने के लिए रिश्वत भी मांगी. जिसके बाद शक होने पर एएमए ने एसपी से मामले की शिकायत की. एएमए की शिकायत पर पुलिस ने फोन करने वाले पर केस दर्ज किया है. आरोपी के खिलाफ सदर कोतवाली में बीएनएस की धारा 319 (2),318 (4) के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. जिला पंचायत गाजीपुर एएमए अरविंद कुमार आंनद ने बताया कि ऑफिस में फोन आया था और खुद को वह भारत सरकार वित्त मंत्रालय का अधिकारी बता रहा था.

homeuttar-pradesh

डीएम ऑफिस में युवक ने घुमाया फोन, कहा- ‘मेरा नाम, और… ‘ सुनते ही मचा हड़कंप

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment