[ad_1]
Last Updated:
IND vs ENG 4th Test: अंशुल कांबोज मैनचेस्टर टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं. उन्हें प्लेइंग इलेवन में चोटिल चल रहे आकाश दीप की जगह मिल सकती है.

अंशुल कांबोज को नीतीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह के चोटिल होने के बाद भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. कांबोज ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था. अब नेशनल टीम में बुलाया गया है. कांबोज ने हरियाणा के लिए 24 फर्स्ट क्लास मैचों में 79 विकेट लिए हैं, जिसमें उनकी इकॉनमी 3.1 की है.
अंशुल कांबोज की तारीफ करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘अंशुल की सराहनीय बात यह है कि वे प्लानिंग समझते हैं. मैंने कई तेज गेंदबाजों को देखा है. अगर आप उनसे प्लान के बारे में पूछें, तो वे बस यही कहते हैं कि वे अपनी ताकत के मुताबिक गेंदबाजी करना चाहते हैं और खेल का आनंद लेना चाहते हैं. लेकिन अंशुल के साथ ऐसा नहीं है. वे जानते हैं कि प्लान को मैदान पर कैसे लागू करना है. यह काबिलियत बहुत कम तेज गेंदबाजों में होती है. जहीर खान ऐसे गेंदबाज थे.’
अश्विन ने कहा , ‘हाल के समय में, जस्सी (बुमराह) एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो योजनाओं को समझते हैं और उन्हें पूरी तरह से लागू करते हैं. अंशुल भी उसी श्रेणी में आते हैं. मैं स्किल की तुलना नहीं कर रहा हूं. कौशल बहुत अलग चीज है. जहां तक अंशुल की बात है तो उनका टप्पा बहुत अच्छा है. मैंने यह आईपीएल में देखा है. उनकी कलाई की स्थिति बहुत अच्छी है और वे बहुत सीधी सीम के साथ गेंदबाजी करते हैं. वे कभी भी अपने टप्पे को नहीं छोड़ते.’ अश्विन ने कहा कि अगर बुमराह और सिराज के साथ आप अंशुल कांबोज को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर रहे हैं तो बेहतरीन कॉम्बिनेशन है.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें
[ad_2]
Source link