[ad_1]
Last Updated:
Students Facing Problems Due To High Temperature: गर्मी का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ रहा है और सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं स्कूल के बच्चे जो पढ़ाई छोड़कर घर नहीं बैठ सकते. ऐसे में इन बातों का ध्यान रखें ताकी बच्चे…और पढ़ें

स्कूली छात्र
हाइलाइट्स
- बच्चों को हल्के और सूती कपड़े पहनाएं.
- अधिक पानी पिलाएं, लेकिन बहुत ठंडा पानी न दें.
- बच्चों को धूप में बाहर न निकलने दें.
Students Facing Problems Due To High Temperature: अप्रैल के महीने में ही तापमान आसमान छू रहा है. आज का कौशांबी का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा. जिस तरह से गर्मी का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है, इसका सबसे अधिक प्रभाव स्कूल जाने वाले बच्चों पर पड़ रहा है. ऐसी गर्मियों में भी छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल जा रहे हैं.
कोई पैदल, कोई साइकिल से तो कोई बस से अपने स्कूल जा रहा है. गर्मी को देखते हुए बच्चे स्कूल तो नहीं छोड़ सकते क्योंकि स्कूल का नया सत्र भी 1 अप्रैल से चालू हो जाता है, जिससे उनके स्कूलों में पढ़ाया गया सिलेबस छूट न जाए. लेकिन इस टेम्परेचर में स्कूल जाना उनके लिए खासतौर पर बहुत मुश्किल है.
बना रहता है इनका खतरा
स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों पर हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन का खतरा बना रहता है. इसलिए स्कूल जाने वाले बच्चों को लेकर परिजन और स्कूल की भी जिम्मेदारी होती है कि बच्चों को गर्मियों में सुरक्षित रखा जाए ताकि स्कूल हो या घर, बच्चे गर्मी में भी सुरक्षित रहें. गर्मियों में छोटे बच्चों को धूप में बाहर न निकलने दें ताकि लू से बचा जा सके.
तेज गर्मी पड़ने के कारण छोटे बच्चों में तरह-तरह की बीमारियां होती हैं जैसे उल्टी, दस्त, डिहाइड्रेशन वगैरह. इन बीमारियों से बचने के लिए ठंडे पानी का सेवन अधिक मात्रा में करें ताकि शरीर में पानी की कमी न हो सके और बीमारियां भी न हों. हालांकि बहुत ठंडा पानी पीने से बचें और धूप से सीधे आकर भी पानी न पिएं.
इन बातों का रखें ध्यान
स्कूल जाने वाले बच्चों को हल्के रंग वाले कपड़े और सूती कपड़े पहनाने चाहिए. सूती कपड़े पहनने से शरीर को बहुत आराम मिलता है. शरीर में जो पसीना आता है, वह आसानी से सूख जाता है. इससे घमौरियों की शिकायत नहीं होती है. इस मौसम में खासतौर से काले कपड़ों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
[ad_2]
Source link