[ad_1]
Last Updated:
बॉलीवुड का वो एक्टर जो सुपरस्टार्स के परिवार से ताल्लुक रखता है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में ये स्टारकिड कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर पाया. लेकिन जब कमाई की बात होती है, तो ये एक्टर अपने ताऊ-ताई सबपर भारी पड़ता है.

नील नितिन मुकेश, विवेक ओबेरॉय जैसे कई एक्टर्स हैं जो फिल्मी पर्दे पर कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर पाए, लेकिन कमाई के मामले में ये सितारे किसी से जरा भी कम नहीं हैं. ऐसा ही एक शख्स बॉलीवुड के नामी परिवार से भी निकला जो 20 साल के लंबे करियर में बॉक्स-ऑफिस पर तो अपनी छाप नहीं छोड़ पाया, लेकिन नेटवर्थ के मामले में ये कईयों पर भारी हैं.

ये और कोई नहीं बल्कि सनी देओल और बॉबी देओल के चचेरे भाई अभय देओल हैं. धर्मेंद्र के छोटे भाई के बेटे अभय देओल ने साल 2005 में फिल्म सोचा ना था से एक्टिंग डेब्य़ू किया था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम abhaydeol)

अभय देओल ने कई 20 साल के लंबे करियर के दौरान कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, लेकिन वो अपने चचेरे भाइयों और चाचा धर्मेंद्र की तरह खुद को एक सफल कमर्शियल एक्टर के तौर पर स्थापित नहीं कर पाए. अभय देओल की दर्शकों के एक खास वर्ग के बीच अच्छी पहचान है.(फोटो साभार इंस्टाग्राम abhaydeol)

कभी चॉकलेटी बॉय के तौर पर लड़कियों के दिलों पर राज करने वाले अभय देओल ने अपने करियर में कमर्शियल सक्सेस से ज्यादा महत्व अच्छी फिल्मों को दिया है. वो अच्छे और लीग से हटकर किरदारों के लिए जाने जाते हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम abhaydeol)

ऑफबीट हीरो और ज्यादातर आर्ट फिल्मों का चयन करने वाले अभय देओल ने अपने हर किरदार से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई फिर चाहे वो कमाई के मामले पीछे क्यों न रह गए हों. जिंदगी न मिलेगी दोबारा की बात हो या फिर रांझणा की, हर फिल्म में उनका किरदार आज भी लोगों को अच्छी तरह से याद है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम abhaydeol)

अभय देओल लाइफस्टाइल के मामले में भी बाकी बॉलीवुड एक्टर्स से काफी अलग हैं. वो एक लो की और अक्सर लाइमलाइट से दूर रहने वाले कलाकार के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने मनोरमा सिक्स फीट अंडर, एक चालीस की लास्ट लोकल, आहिस्ता-आहिस्ता, देव डी, ओए लकी लकी ओए, आयशा जैसी फिल्मों में काम किया है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम abhaydeol)

धर्मेंद्र के भतीजे को बॉक्स-ऑफिस पर सफलता सिर्फ दो ही फिल्मों- जिंदगी न मिलेगी दोबारा और रांझणा से मिली. इन फिल्मों में वो अन्य एक्टर्स के साथ नजर आए थे. (फोटो साभार इंस्टाग्राम abhaydeol)

अब अगर अभय देओल की कमाई की बात करें तो, नेटवर्थ के मामले में वो कजिन सनी देओल और बॉबी देओल से काफी आगे हैं. एक्टर की नेटवर्थ भाई बॉबी देओल से 5 गुना ज्यादा है. मेनएक्सपी की रिपोर्ट के अनुसार अभय देओल की नेटवर्थ 400 करोड़ रुपए है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम abhaydeol)

एक्टर अपनी फिल्मों के लिए लगभग 3 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करते हैं. वो फैटी काउ नाम के रेस्ट्रां के मालिक हैं. इसके साथ ही एक्टर का अपना प्रोडक्शन हाउस फॉर्बिडन फिल्म्स है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम abhaydeol)
[ad_2]
Source link