[ad_1]
Last Updated:
Uttar Pradesh News: ताजमहल की खूबसूरती देखने के लिए हर हजारों की संख्या में लोग आते हैं. मगर, इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ताजमहल के अंदर सिगरेट पीते चाचा.
हाइलाइट्स
- ताजमहल परिसर में शर्मनाक हरकते करते शख्स का वीडियो वायरल.
- सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए, जांच शुरू.
- CISF और स्थानीय प्रशासन मामले की जांच में जुटे.
आगरा: आगरा का ताजमहल अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. ताजमहल का दीदार करने के बाद नजरें एक बार के लिए ठहर जाती है. अगर आप ताजमहल गए होंगे तो आपको पता है कि इसके कैंपस के अंदर जाने से पहले कितनी स्ट्रिक्ट चेकिंग से होकर गुजरना पड़ता है. मगर, इस बार एक एक शख्स ने सबके पसीने छुड़ा दिए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ताजमहल के अंदर का वीडियो
इस वीडियो में एक पर्यटक ताजमहल परिसर के बगीचे में खड़े होकर सिगरेट पी रहा है. इसी पूरी घटना का अन्य पर्यटकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वायरल वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है. हालांकि News 18 इस वायरल वीडियो की पुष्टी नही करता है.
प्रेमानंद महाराज की डरावनी भविष्यवाणी, बता दिया कलियुग में क्या होने वाला, सुन कांप जाएगी रूह
दावे हो रहे फैल
ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था CISF के हाथ में है. CISF के द्वारा ताजमहल की सुरक्षा के लाख दावे किए जाते है, परिंदा भी पर नहीं मार सकता है, उसके बावजूद लगातार ताजमहल परिसर के अंदर के वीडियो सामने आ रहे है. अब सबसे बड़ा सवाल इस बात का उठता है कि जब ताजमहल परिसर में पान, बीड़ी, गुटका, खाने का सामान पर प्रतिबंधित है, तो इतनी कड़ी सुरक्षा और चेकिंग के बावजूद भी पर्यटक सिगरेट और माचिस या फिर लाइटर कैसे अंदर लेकर गया.
जांच शुरू
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षा महकमे में हड़कंप मच गया. सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर. अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति कौन है और वह सिगरेट अंदर तक कैसे ले गया? सीआईएसएफ और स्थानीय प्रशासन इस मामले की जांच कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की चूक न हो. यह घटना ताजमहल जैसे विश्व धरोहर स्थल की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है.
Agra,Uttar Pradesh
March 11, 2025, 15:18 IST
[ad_2]
Source link