[ad_1]
Last Updated:
भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी अंडर 19 टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी जीती. त्रिशा गोंगाडी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. इस खिलाड़ी ने 309 रन बनाने के साथ 7 विकेट अपने नाम किए.
हाइलाइट्स
- भारत ने जीता अंडर 19 टी20 विश्व कप.
- त्रिशा गोंगाडी बनीं प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट.
- त्रिशा ने 309 रन बनाने के साथ 7 विकेट लिए.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी अंडर 19 टी20 विश्व कप में धमाकेदार अंदाज में सारी टीमों को रौंदते हुए ट्रॉफी को अपने नाम किया. फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 82 रन के स्कोर पर ऑलआउट करने के बाद 11.2 ओवर में 1 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर इतिहास रच दिया. भारत ने लगातार दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया है. टीम की इस यादगार जीत में त्रिशा गोंगाडी का ऑलराउंडर खेल अहम रहा. 300 से ज्यादा रन और 7 विकेट लेने वाली इस भविष्य की स्टार को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.
साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ अंडर 19 टी20 विश्व कप फाइनल में भारत ने ऐसा खेल दिखाया जैसा पूरे टूर्नामेंट में दिखाती आई थी. घातक गेंदबाजी और धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए भारत ने एक और मुकाबला अपने नाम किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका पर स्पिनर्स ने करारा वार किया और संभलने का मौका नहीं दिया. आयुषी शुक्ला, शबनम, वैष्णवी शर्मा, गोंगाडी त्रिशा, परुणिका सिसोदिया ने मिलकर साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया. गोंगाडी त्रिशा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके जबकि आयुषी शुक्ला, वैष्णवी शर्मा, गोंगाडी त्रिशा और परुणिका सिसोदिया ने 2-2 बैटर को आउट किया.
𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦! #TeamIndia are the ICC U19 Women’s T20 World Cup 2025 Champions
Scorecard https://t.co/hkhiLzuLwj #SAvIND | #U19WorldCup pic.twitter.com/MuOEENNjx8
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 2, 2025
[ad_2]
Source link