[ad_1]
Last Updated:
बाराबंकी में भाजपा की तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. यह यात्रा भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सम्मान स्वरूप थी. प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंशी ने कहा कि यह रैली जवानो…और पढ़ें

title=भारत माता की जय ‘सेना जिंदाबाद’ जैसे नारों से पूरा शहर गूंज उठा।
/>
भारत माता की जय ‘सेना जिंदाबाद’ जैसे नारों से पूरा शहर गूंज उठा।
हाइलाइट्स
- बाराबंकी में भाजपा की तिरंगा यात्रा आयोजित हुई.
- यात्रा का उद्देश्य ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सेना की सफलता का सम्मान करना था.
- बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक शामिल हुए.
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में आज पूरा शहर देशभक्ति की भावना से सराबोर नजर आया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. यह रैली शहर की मुख्य सड़कों से गुजरते हुए जीआईसी ऑडिटोरियम तक पहुंची. यात्रा में शामिल सभी लोग अपने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगा रहे थे. ‘वंदे मातरम्’, ‘भारत माता की जय’ और ‘सेना जिंदाबाद’ के उद्घोष से पूरा शहर गूंज उठा.
सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
इस तिरंगा यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे ताकि सभी लोग सुरक्षित और सुचारू रूप से भाग ले सकें. भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंशी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे. उन्होंने अपनी टीम के साथ बड़ी संख्या में जिला पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आम नागरिक भी इस रैली में शामिल होकर देशभक्ति की भावना को और मजबूत किया.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सम्मान स्वरूप निकली यात्रा
यह तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की हालिया अभूतपूर्व सफलता के उपलक्ष्य में निकाली गई थी. पूरे देश में भाजपा द्वारा इस अभियान के सम्मान में कई तिरंगा यात्राएं आयोजित की जा रही हैं. बाराबंकी की यह रैली भी उसी भावना की मिसाल रही. सुबह से ही शहर के लोग हाथों में तिरंगा लिए सड़कों पर उतर आए और सेना के साहस व शौर्य को सलाम करते हुए देशभक्ति के नारे लगाते रहे.
भाजपा प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंशी का संदेश
भाजपा प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंशी ने रैली के दौरान कहा, “हम सब बाराबंकी के नागरिक मिलकर अपनी सेना के सम्मान के लिए यह तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारे जवानों के लिए जनआंदोलन है. बाराबंकी की जनता ने पूरी ताकत से यह संदेश दे दिया है कि पूरा देश सेना के साथ खड़ा है.”
बाराबंकी की यह तिरंगा यात्रा देशभक्ति की ज्वाला को और भड़का गई है. यह साबित करती है कि भारतीय जनता के दिलों में अपने सैनिकों के लिए गर्व और सम्मान की भावना कितनी गहरी है. इस तरह के आयोजन युवाओं और आम जनता को भी अपने देश और उसकी सेना से जुड़ने का मौका देते हैं.
[ad_2]
Source link