Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

UP News: श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर केस के मुख्य याचिका कर्ता पंडित दिनेश फलाहारी ने कहा कि वृंदावन में नाम बदलकर ,पहचान छुपा कर बहुत कालनेमी रह रहे हैं. इनको वृंदावन से बाहर निकाल देना चाहिए.

मथुरा: अगर धार्मिक यात्रा पर मथुरा-वृंदावन या बृज आ रहे हैं, तो जरा संभल कर रहें. धार्मिक स्थलों पर आपके माथे पर लगाने वाले तिलक या राधे नाम का सहारा लेकर हजारों ऐसे बांग्लादेशी छिपे हुए हैं, जो सरकार की नजर से बचे हैं. तीर्थ स्थलों पर यह लोग अपनी पहचान छिपाकर रहते हैं और अगर आप इनसे इनका आधार कार्ड मांगने की कोशिश करेंगे, तो आपको नजर अंदाज करते हुए यह भाग खड़े होंगे. ऑपरेशन कालनेमि के तहत इन लोगों को चिह्नित कर भारत से वापस बांग्लादेश भेजा जा रहा है. स्थानीय लोग और संतों की भी यही मांग है कि इस तरह के बांग्लादेशियों को भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है.

पहचान छुपा कर रह रहे हैं
वृंदावन के प्रत्येक मंदिर पर हाथों में डब्बा लेकर और तिलक लगाते हुए लोग अक्सर देखे जा सकते हैं. यह लोग कौन हैं. कहां से आए हैं. यह कभी किसी ने जानने की कोशिश नहीं की है. मथुरा, वृंदावन, गोकुल के साथ-साथ अन्य पर्यटक स्थलों पर एक बड़ी तादाद में यह लोग लोगों के माथे पर चंदन टीका लगाते हुए आपको मिल ही जाते हैं. पहचान छिपा कर रहने वाले यह लोग बांग्लादेश के रहने वाले हो सकते हैं. इसकी वजह यह है कि आधार कार्ड मांगने पर यह आपको गुमराह करना शुरू कर देते हैं.

महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज ने लोकल 18 को बताते हुए कहा कि यह विधर्मी लोग हमारे धर्म को नहीं मानते हैं. ना ही हमारे पंथ को मानते हैं, तो फिर यह हमारे वृंदावन में कालनेमि बनकर क्यों छिपे हैं. उन्होंने कहा कि हमने कई जगह पूछताछ की है, तो यह लोग आधार कार्ड नहीं दिखाते हैं. स्वामी बृजेश गिरी जी महाराज ने कहा कि कुछ लोग बहरूपिया का भेष बदल कर हमारे धर्म में आ रहे हैं. उनसे सावधान रहने की जरूरत है.

ऐसे लोग देते हैं लव जिहाद को बढ़ावा
लोकल 18 से बातचीत के दौरान सुमित कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारे मंदिरों के बाहर बहुत कालनेमि व्यापार कर रहे हैं. उनको प्रशासन के द्वारा बाहर करवाना चाहिए. राष्ट्रीय मंत्री राजेश पाठक ने कहा कि दूसरे धर्म के लोग हमारे धर्म में घुसकर हमारी बहन बेटियों के साथ संवाद कर रहे हैं. उनका नंबर ले रहे और लव जिहाद की घटना को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने शासन प्रशासन से मांग किया कि ऐसे लोगों पर उचित कार्रवाई करें.

homeuttar-pradesh

तिलक, राधे-नाम और डब्बे की आड़ में मथुरा-वृंदावन में छिपे कालनेमि, जानिए सब

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment