Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Tilak Verma creates history भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा की 72 रन की नॉट आउट पारी से भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 में हराया. तिलक ने 22 मैचों में 58.91 की औसत से 707 रन बनाए. भारत ने सीरीज …और पढ़ें

तिलक वर्मा ने बना डाला ऐसा रिकॉर्ड तोड़ना होगा नामुमकिन जैसा

तिलक वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पलट दी हारी बाजी

हाइलाइट्स

  • तिलक वर्मा ने 72 रन की नाबाद पारी खेली.
  • तिलक ने 22 टी20i में 58.91 की औसत से 707 रन बनाए.
  • भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई.

नई दिल्ली. भारतीय टीम की नई सनसनी तिलक वर्मा ने 72 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत दिलाई. 166 रन का पीछा करते हुए भारत का टॉप आर्डर बुरी तरह से लड़खड़ा गया था. तिलक वर्मा ने एक छोर संभाले रखा और भारत को जीत तक पहुंचाकर दम लिया. नवंबर 2024 में साउथ अफ्रीका दौरे पर जो उनके नॉट आउट रहने की सिलसिला शुरू हुआ था वो लगातार जारी है. इस फॉर्मेट में खेले गए 22 मैचों में तिलक ने 58.91 की औसत और 156 की स्ट्राइक रेट से 707 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में तिलक वर्मा की 72 रन की पारी ने उन्हें रिकॉर्ड बुक में जगह दिलाई. यह खिलाड़ी दुनिया का पहला बल्लेबाज बन गया हैं जिन्होंने पूर्ण सदस्य देशों के खिलाफ टी20 में बिना आउट हुए 300 से ज्यादा रन बनाए हैं. तिलक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम दो टी20 मैचों में नाबाद 107 और 120 रन बनाए थे और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में नाबाद 19 रन बनाए थे.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment